Uttarkashi Road Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के पास तेज रफ्तार से आ रही कार बेकाबू होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में तीन पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं, सभी स्थानीय निवासी हैं। उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। छह महीने के अंतराल में यह चौथी घटना है।
इनमें 77 की मौत हो चुकी है।
उत्तरकाशी से बड़कोट जा रही थी कार, मिली जानकारी के मुताबिक, यह कार उत्तरकाशी से बड़कोट की ओर जा रही थी। इस दौरान यमुनोत्री हाईवे पर ब्रह्मखाल के पास कार बेकाबू होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
मरने वालों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल
इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मरने वालों में तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं, एक महिला गंभीर घायल हो गई है। उसे उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय लाया जा रहा है।
ओवरस्पीड बताई जा रही है हादसे की वजह
यह घटना ओवरस्पीड के कारण बताई जा रही है। जिस स्थान पर (Uttarkashi Road Accident) घटना हुई है उस स्थान पर सड़क काफी चौड़ी है और आलवेदर के तहत उस स्थान पर निर्माण हुआ है। जिसके कारण यह हादसा हुआ|
ऋषिकेश में गूलर पुल से नीचे गिरी एक कार
आज शनिवार सुबह दिल्ली से बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार गूलर पुल के पास हादसे का शिकार हो गई। कार बेकाबू होकर पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार दंपती और उनका तीन साल का पुत्र घायल हो गया। एसडीआरएफ ने सभी घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शुक्रवार को चमोली में हुआ था दर्दनाक सड़क हादसा
बीते रोज चमोली के जोशीमठ ब्लाक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था। एक टाटा सूमो वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि तीन (Uttarkashi Road Accident) लोग गभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं, दो लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई थी।
उत्तराखंड में आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा हो ही रहा जिसमे लोग अपनी जान गवाह रहे हैं ऐसे में लोगो को ड्राइविंग के दौरान अपनी वाहन की स्पीड काम ही रखनी चाहिए जिससे लोग अपनी ज़िन्दगी न खो सके|