पंजाब के जालंधर में बना तनाव का माहौल| पंजाब में बेअदबी की (Gurudwara) घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं| अब बेअदबी की ताजी घटना जालंधर के गांव मंसूरपुर से सामने आई है| जहां पर एक गुरुद्वारे में श्री गुरुग्रंथ साहिब के पास बेअदबी की गई| आरोपी यहां गल्ले में तोड़-फोड़ और सामान बिखेरने के साथ तंबाकू खाकर थूक भी गए| बेअदबी की इस घटना को लेकर अब सिख संगत में भारी रोष व्याप्त हो गया है| फिर से तनाव की स्थिति पैदा होती दिख रही है| हालांकि, पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और घटना से संबंधित एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और आगे की जांच के साथ कड़ी कार्रवाई की जा रही है| सिख संगत के लोग काफी गुस्से में हैं इस घटने के बाद से|
ये भी पड़े – युवाओ में बढ़ रहा हैं कार्डियक अरेस्ट का खतरा, जाने इससे बचाव के 4 उपाए|
नेताओ द्वारा भी की गई कड़ी कार्यवाई की मांग|
आपको बतादें कि, बेअदबी की इस घटना की पंजाब में हर जगह निंदा हो रही है| पंजाब में यह चर्चा का विषय बना हुआ हैं साथ ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस ओर कड़ी कार्रवाई की मांग की है| कांग्रेस नेता सुखपाल खैरा ने इस घटना पर ट्वीट करके हुए लिखा- बहुत दुखद मन से वह (Gurudwara) बेअदबी की इस घटना को शेयर कर रहे हैं, जिसमें नास्तिक कट्टरपंथियों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जिस स्थान पर सुशोभित होते हैं वहां पर तंबाकू खाकर थूका है। खैरा ने भगवंत मान से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की|
Strongly condemn the heinous act of #sacrilege of Sri Guru Granth Sahib Ji at Gurdwara Singh Sabha in village Mansurpur. I urge CM @bhagwantmann to direct @DGPPunjabPolice for taking an immediate & stringent action against the culprits. This painful act is unpardonable. pic.twitter.com/JaQkyeFL3s
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) December 5, 2022
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
सुखबीर बादल द्वारा शेयर की गई घटना की वीडियो
इधर, पंजाब कि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- यह एक बहुत ही निंदनीय जघन्य अपराध है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और DGP पंजाब से मांग करता हूं कि बेअदबी के दोषियों के (Gurudwara) खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए| यह बहुत ही दुखदायी घटना है और यह अपराध अक्षम्य है। पंजाब के लोग इस घटना के बाद से काफी क्रोध में हैं साथ ही बहुत से नेता द्वारा भी इस घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाई की मांग की हैं| फिलहाल अभी पुलिस को दोषियों का कुछ पता नहीं लग पाया हैं|