सिरसा। (सतीश बंसल) शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज में (Shah Satnam Ji Girls College) मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर गतिविधियों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के गणित विभाग व आईक्यूएसी सेल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय गणित दिवस पर बीएससी नॉन मेडिकल तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा पाई की खोज व महत्ता पर प्रकाश डाला।
एमएससी की प्रेरणा और मनप्रीत ने संयुक्त रूप से वीडियो दिखाकर गणित दिवस मनाने के बारे में जानकारी दी। वीडियो के द्वारा उन्होंने यह भी बताया कि गणितीय सिद्धांतों में अत्यधिक प्रयोग किए जाने वाले स्थिरांक पाई के मान 22/7 यानी 3.14159… (अनुमानित) के कारण हर साल (Shah Satnam Ji Girls College) कैलेंडर वर्ष के तीसरे माह मार्च की 14 तारीख को पाई दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
विशेष बात यह है कि पाई दिवस को 14 मार्च की दोपहर 1.59 बजे ही मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय के गणित विभाग की कई छात्राओं ने गणित संबंधी ज्ञानवर्धक चार्ट बनाए। (Shah Satnam Ji Girls College) मंच का संचालन एमएससी की छात्रा सिमरन ने कुशलता पूर्वक किया और कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्रिंसिपल डा. गीता मोंगा ने छात्राओं को गणित दिवस की बधाई देते हुए गणित में अपना भविष्य बनाने के बारे में प्रेरित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर आईक्यूएसी की कोऑर्डिनेटर डा. रिशु तोमर ने भी कार्यक्रम में छात्राओं को गणित की रोचक जानकारियों से रूबरू कराया। (Shah Satnam Ji Girls College) इस अवसर पर गणित विभाग के सभी प्रवक्ता के अलावा डा. चंचल रानी, अनामिका, पूजा तनेजा, मधु और अवनी मौजूद रही।