पंचकूला, 9 फरवरी- भारत के लोकपाल सदस्य दिनेश जैन ने (Services) आज लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र और तहसील कार्यालय का दौरा किया और लोगों को दी जा रही विभिन्न सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां की कार्यप्रणाली की भी गहनता से समीक्षा की। उनके साथ इंस्टिटियूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद, गुजरात के प्रो. हरेकृष्णा मिश्रा भी उपस्थित थे।
लघु सचिवालय पहुँचने पर SDM ममता शर्मा ने लोकपाल सदस्य दिनेश जैन का स्वागत किया। दिनेश जैन ने सरल केन्द्र में स्थापित विभिन्न काउंटरों पर जाकर नये ड्राईविंग लाईसेंस बनाने, ड्राईविंग लाइसेंस के नवीनीकरण और वाहन पंजीकरण इत्यादि सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेजों, (Services) फीस और प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की। उन्होंने सरल केन्द्र में आॅनलाइन माध्यम से दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं को आॅनलाइन किए जाने से लोगों को सेवाओं का लाभ कम समय में प्राप्त हो रहा है।
उन्हें अवगत करवाया गया कि लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-अपाइंटमेंट के माध्यम टाईम स्लाॅट दिया जाता है ताकि वे निर्धारित समय पर पहुंच कर सेवाओं का लाभ ले सकें। ई-अपाइंटमेंट के माध्यम से जहां लोगों के समय की बचत होती है (Services) वहीं एक व्यवस्थित तरीके से लोगों को सुविधाओं का लाभ देने में मदद मिलती है। उन्हें यह भी अगवत करवाया गया कि वाहन और सारथी साॅफटवेयर से संबंधित 38 सर्विसेज़ को आॅनलाइन किया गया है और लोग घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
दिनेश जैन ने लघु सचिवालय में परिवार पहचान पत्र के लिए स्थापित विशेष काउंटर का भी दौरा किया और वहां नये परिवार पहचान पत्र बनाने और डाटा को दुरूस्त करने की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। (Services) उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की और हरियाणा सरकार द्वारा लागू इस अनूठे कार्यक्रम के बारे में उनके अनुभव जाने।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके उपरांत लोकपाल सदस्य ने तहसील कार्यालय का भी दौरा किया और सेल डीड रजिस्ट्रेशन और राजस्व संबंधित कार्यों की जानकारी ली। उन्हे अवगत करवाया गया कि प्रदेश में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री करवाने पर स्टाॅंप डियूटी में 2 प्रतिशत की छूट दी जाती है। (Services) इसके अलावा लैंड रिकाॅर्ड को आॅनलाइन किया गया है और कोई भी व्यक्ति 100 रूपए का भुगतान करके रिकार्ड की प्रति प्राप्त कर सकता है। उन्हें बताया गया कि सरकार द्वारा लैंड रिकार्ड को 22 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया है।
इस अवसर पर NIC हरियाणा के उप महानिदेशक दीपक बंसल, सीनियर डायरेक्टर आईटी आलोक श्रीवास्तव, डायरेक्टर IT और DIO सतपाल शर्मा और श्रीजीथ एनपी, तहसीलदार पुन्यदीप शर्मा, (Services) नायब तहसीलदार हरदेव सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।