Vastu Dosh Ke Upay: हमारे भोजन में अगर ठीक तरह से मसाले ना डले हो तो खाने का सारा स्वाद ही मर जाता है, घर की रसोई में मौजूद ये मसालें ही हमारे खाने को चटपटा और स्वाष्दिट बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले यही मसाले, हमारे घर के वास्तु दोष को दूर करने के साथ हमारी किस्मत चमकाने में भी मदद कर सकते हैं. घरों में इस्तेमाल होने वाले कुछ
ये भी पड़े – साइकिल से स्टंट करना वैभव को पड़ा भारी, स्टंट के दौरान बच्चे के चेहरे पर आई गंभीर चोटे|
चलिए जानते हैं आपके रसोई में रखें किन मसालों से आपके घर का वास्तु दोष खत्म हो सकता है| (Vastu Dosh Ke Upay)
लौंग: (Clove)
अगर आप भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और आप भी अपने आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के साथ अपने भाग्य को मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपके लिए लौंग का टोटका बहुत उपयोगी हो सकता हैं. लौंग के टोटके से आप पर पड़ने वाला राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है. हर शनिवार को लौंग का दान करने से राहु का दोष खत्म होता है और घर में खुशहाली का वास होता है.
हल्दी: (Turmeric)
वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी का प्रयोग आपके जीवन के सभी दोषों को दूर कर सकता है. वीरवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से आपका सोया हुआ भाग्य जग सकता है और साथ ही आपको आर्थिक संकट से भी राहत मिलेगी. यदि आप भी विवाह संबंधी समस्याओं से जूझ रहे है तो आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित करनी चाहिए, ऐसा करने से आपको भी मनचाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. यदि आपके करियर में कोई भी समस्या या बाधा आ रही है तो रात में सोते समय तकिए के नीचे हल्दी रखें और सुबह घर से निकलते हुए किसी व्यक्ति को दे दें. ऐसा करने से आपको नौकरी या करियर संबंधित समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
काली मिर्च: (Plack Pepper)
वास्तु शास्त्र में बताया गया है की शनि के कष्टों से छुटकारा पाने के लिए काली मिर्च का टोटका बहुत उपयोगी हो सकता है. इसके लिए आप एक काले कपड़े में काली मिर्च और 11 रुपए बांधकर उसे अपने सर से घुमाकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. काली मिर्च के इस टोटके से शनि की ढैय्या से छुटकारा मिलता है.
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नमक : (Salt)
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र ही धन की प्राप्ति होती हैं. यदि आप भी अपने जीवन में तरक्की चाहते हैं तो अपने घर में नमक से पोछा जरूर लगाएं. कांच की प्याली में नमक भर कर बाथरूम में रखने पर सूक्ष्म कीटाणु नष्ट और बुरी शक्तियां दूर होती हैं. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है| (Vastu Dosh Ke Upay)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/