Vastu Tips: हम में हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसका अपना खुद का घर हो जहां वह अपने परिवार के साथ सुकून से जीवन बिता सकें। जिसके चलते हर व्यक्ति नया मकान खरीदने से पहले पूरी तरह से उस घर की जांच-परख जरूर करता है। लेकिन कई बार हर तरह से अच्छे दिखने वाले मकान में भी छोटे-छोटे वास्तु दोष आ ही जाते हैं। जिन दोषों के कारण उस घर में रहने वाले लोगों को या तो जीवन में कई तरह की कठिनाइयां आती है या उनकी लाइफ पूरी तरह बर्बाद हो जाती है।
हिन्दू ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार नया मकान खरीदते या बनवाते समय हमे कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिसको करने से आप सही अर्थों में घर का आनंद ले पाएंगे। और साथ ही आपका भाग्य भी आपका पूरी तरह से साथ देगा।
चलिए जानते है ज्योतिषों द्वारा बताये गए कुछ वास्तु टिप्स के बारे में:-
नया घर खरीदते समय ध्यान में रखें ये बातें: (Vastu Tips)
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी आपको ऐसा मकान नही खरीदना चाहिए जिसके मेन गेट के आगे T-प्वाइंट बन रहा है यानि घर के आगे तीन सड़कें आपस में मिल रही हों। ऐसा मकान उस घर में रहने वाले लोगों को नष्ट कर देता है।
- इसके बाद ऐसा मकान भी न खरीदें जिसमें शनि, राहु और केतु के कारक पेड़ हों। यानि जिन घरों में कांटेदार, दूध वाले पेड़-पौधे हों, उन मकानों को खरीदने से पहले इस प्रकार के सब वृक्षों को हटा देना चाहिए। अन्यथा यह आपके जीवन के लिए बेहद अशुभ रहता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- आप जब भी घर खरीदें तो ऐसा घर भूलकर भी न खरीदें, जिसमें घुसते ही डर लगें। अंदर से डरावना और भयावह दिखने वाला मकान वास्तव में नकारात्मक शक्तियों यथा भूत, प्रेत आदि से ग्रसित होता है। उस मकान में रहने वाले लोग अक्सर परेशान रहते हैं। उनकी तरक्की भी नहीं हो पाती है। साथ ही उन्हें कई बार तरह-तरह के सपने भी आजाते है| (Vastu Tips)
Disclaimer:
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’ NavTimes न्यूज़ लेख में बताये गए खबर की जिम्मेदारी नहीं लेता है/