मध्य प्रदेश के सागर में मजदूरों से भरा एक (Sagar-MP) लोडिंग वाहन महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मोगरा के पास पलट गया। इस हादसे में 20 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 9 मजदूरों की काफी हालत नाज़ुक बताई जा रही है। सभी गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में प्राथमिक इलाज़ देकर सागर जिला अस्पताल में रैफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मालवाहक वाहन संख्या MP 15 LA 5277 में सवार होकर दो दर्जन मजदूर ग्राम रमखिरिया से खकरिया की ओर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में वाहन अनियंत्रित हो गया और ग्राम मोगरा के पास आकर पलट गया। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस और डायल 100 को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस हादसे में मजदूरों के सिर, हाथ, पैर और छाती में चोटें आई हैं।
वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज़ के बाद 9 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया। गंभीर घायलों में स्वाति /बारेलाल 35 साल, कमला/तेजबल 40 साल, किरण/लाल सिंह 22 साल, डेलन/बारेलाल 40 साल, हेमवती/हल्ले भाई 30 साल, (Sagar-MP) अभिलाषा/मुरत सिंह 44 साल, सूरज रानी /कोमल 50 साल, गोलू/रूप सिंह 17 साल, केसु/संतोष 14 साल शामिल हैं। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से सागर भेजा गया है।
अस्पताल में अन्य भर्ती घायलों में रामलली/हेमराज 40 साल, राधा/गुड्डा 38 साल, रानी/धरम 35 साल, सविता/गोपाल 40 साल, आनंद पति घनश्याम 32 साल, शकुन/लाल सिंह 50 साल,पुष्पा/ धनराज 30 साल, रोशनी/नरेश 22 साल सहित कुछ अन्य शामिल हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आरोपी चालक अभी भी फरार
दुर्घटना में ज़ख़्मी हुए मजदूरों की सूचना मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता अस्पताल पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, मजदूर खकरिया ग्राम में संजय ब्यारे के खेत पर लहसुन पटाई के लिए जा रहे थे। (Sagar-MP) महाराजपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपित चालक दुर्घटना के बाद से ही मौके से फरार है। घायलों के बयान के बाद अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा, साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी चालक की तलाश भी जारी हैं|
canada cloud pharmacy: CanadianMdPharm – recommended canadian pharmacies
Mexican Easy Pharm: Mexican Easy Pharm – Mexican Easy Pharm
Online medicine [url=https://indiancertpharm.shop/#]world pharmacy india[/url] indian pharmacy