Vikas Bharat Sankalp Yatra – वीरवार को जिला के गांव नारायण खेड़ा, नेजियाखेड़ा, मंगालिया, फतेहपुरिया, फग्गु, कमाल, चकजालु व रामपुरा बिश्रोइयां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहुंचे।
गांव नारायण खेड़ा व नेजियाखेड़ा में मक्खन सिंह ख्योवाली, गांव मंगालिया व फतेहपुरिया में पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, फग्गु व कमाल में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, चकजालु व रामपुरा बिश्रोइयां में अनिरुद्ध देवीलाल ने यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामचंद्र कंबोज, निर्मल सिंह बसरा, वरिष्ठï भाजपा नेता भूपेश मेहता, सुनील बामणिया, महेंद्र सिंह धिंगतानियां, ललित छिंपा, सरपंच सत्य प्रकाश, पंचायत अधिकारी हरीश कुमार, सरपंच मंगालिया सुनील कुमार, सुंदर लाल, पूर्ण चंद सेन, कुलवंत सिंह सुथार, पूर्व सरपंच गुलजारी लाल ढाका, सरपंच फग्गु रविंद्र पाल, जिला पार्षद सतगुरु सिंह, पूर्व सरपंच बलजीत सिंह, नंबरदार छिंदर, सरपंच कमाल जगजीत सिंह, दर्शन सिंह, सतनाम सिंह, तरसेम सिंह, महावीर गोदारा, कृष्ण चौहान भी मौजूद रहे। कार्यक्रमों में ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई गई।
पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (Vikas Bharat Sankalp Yatra) असल में जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने की गांरटी है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई जा रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत किसान से लेकर विद्यार्थी तथा बच्चों से लेकर वृद्धजन तक को दी जा रही सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को गांव-गांव पहुंचने वाली जागरूकता वैन तथा विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जा रहे जागरूकता शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार अपना दायित्व प्रभावी ढंग से निभा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा- के माध्यम से सरकार विकास की गारंटी के साथ आमजन तक पहुंचते हुए लोगों को और अधिक लाभान्वित कर रही है। यात्रा का उद्देशय सरकारी योजनाओं को गरीबों के घर तक पहुंचाना है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कार्यक्रमों में पहुंचने वाले आयुष्मान लाभार्थियों ने योजना को अपने जीवन के लिए एक तरह से वरदान बताया। कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जहां एक तरफ महिलाओं को सही पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बच्चों के स्वास्थ्य बारे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी देने के साथ-साथ छोटे बच्चों का वजन मापा और सही पोषण की जानकारी दी। कार्यक्रम में किसानों को ड्रोन के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कृषि विभाग, बागवानी विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। (Vikas Bharat Sankalp Yatra)
यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का संदेश भी सुनाया जा रहा है, जिसे ग्रामीण बड़ी गौर से सुना। इन कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य मकसद जरुरतमंद और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना ही है, जिसे विभिन्न विभागों की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है। उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए अनेक महिलाएं पहुंची, जिनके जरूरी दस्तावेज यहां पर पहुंची गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों द्वारा लिए गए।
इस दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानीÓ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात लोगों के साथ सांझा करते हुए बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन में बदलाव ला रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारतÓ का संकल्प भी दिलाया गया और विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विशेष रूप से बताएं गांव को इस योजना में रजिस्टर करे एवं मौके पर ही लाभार्थियों के फार्म भरे।