सिरसा। (सतीश बंसल) पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (Sarpanch) सिरसा द्वारा 6 दिवसीयजनरल ईडीपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम 13 मार्च से 18 मार्च 2023 तक ग्राम केलनिया में आयोजित किया गया, जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
समापन मौके पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को गांव की सरपंच अंजू बाला व गीता पीपल खाजाखेड़ा ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर प्रमाण पत्र वितरित किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। (Sarpanch) इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची गांव की सरपंच अंजू बाला व गीता ने महिलाओं को स्वरोजगार का महत्व बताते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर उद्योग का विशेष महत्व है। उन्होंने महिलाओं को सशक्तिकरण के बारे में प्रेरित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संस्थान निदेशक सुरेश कुमार गर्ग ने भी बताया कि सभी प्रशिक्षण नि:शुल्क है। इसके साथ ही कुशलता से स्वरोजगार करने के लिए बैंक द्वारा तय मानदंडों के अनुसार ऋण दिया जाता है और महिलाओं को खुद के पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित किया। (Sarpanch) इस अवसर पर संस्थान के दलबीर सिंह व राकेश शर्मा ने परीक्षार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और आगामी प्रशिक्षण के लिए दिए गए नम्बर पर 01666-248989 पर संपर्क करने का आह्वान किया।