“महावीर विनोद राणा” के तीन खिलाड़ी दुनियां के टॉप धावक (Runner) “उसैन बोल्ट” से “सब जूनियर वर्ल्ड कप” के लिए लेंगे ट्रेनिंग।
विश्व स्तर पर अनेकों मेडल लाने वाले “महावीर विनोद राणा” के तीन खिलाड़ी विश्व विजेता और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट “हुसैन बोल्ट” की ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग के लिए जाएंगे। उसैन बोल्ट दुनिया के टॉप स्प्रिंटर खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। 100 मीटर और 200 मीटर में 8 ओलंपिक गोल्ड मेडल 11 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
ये भी पड़े –मिताली राज के बाद रुमेली धर ने लिया संन्यास, 38 की उम्र में कहा क्रिकेट को अलविदा
काजल, कन्हैया, यस, ये तीनों बच्चे उसैन बोल्ट के पास “सब जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप” की तैयारी के लिए जमैका जाएंगे। इससे भी पहले गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 100 मीटर और 200 मीटर में गोल्ड मेडल और ब्रोंज मेडल प्राप्त किया था।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ये तीनों बच्चे गोवा में होने वाली “राष्ट्रीय रोटरी चैंपियनशिप” में हिस्सा लेंगे। इन तीनों बच्चों को विश्व विजेता “महावीर विनोद राणा” अपने संरक्षण में अभ्यास करा रहे हैं। महावीर विनोद राणा गरीब खिलाड़ियों को फ्री में ट्रेनिंग (Runner) देते हैं। इन तीनों बच्चों को डॉक्टर रोहित शर्मा व योगेश नरूला सपोर्ट रहे हैं