Aadhaar Card Name Mistake : आधार कार्ड (Aadhar Card ) में नाम में गलती के तमाम मामले अब तक सामने आ चुके है जिनमे में लोगो का नाम होता कुछ और है और लिखा कुछ और जाता हैं | इन दिनों ‘सोशल मीडिया’ पर एक ऐसा ही आधार कार्ड वाला नाम खूब वायरल हो रहा हैं | वायरल तस्वीर में आधार कार्ड में एक बच्ची का नाम ‘आरती’ की जगह “मधु का पांचवा बच्चा” लिखा हुआ है |
यह भी पढ़े – क्या आप एक फिल्म कलाकार बनना चाहते है ? Want to join Film Industry ?
क्या था मामला ………..
UP :उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में रायपुर गांव में रहने वाले दिनेश और मधु अपनी बच्ची का आधार कार्ड बनवाने के दो साल बाद जब अपनी बेटी का प्राथमिक स्कूल में दाखिला करवाने पहुंचे तो प्राथमिक स्कूल (Primary School) के स्टाफ मेंबर ने बच्ची के दाखिले के लिए जब उस का आधार कार्ड माँगा तो वह उस का आधार कार्ड देख दंग रह गया क्योंकि आधार कार्ड में बच्ची का नाम ‘आरती’ कि जगह ‘मधु का पांचवा’ बच्चा लिखा हुआ था|जब एक माँ -बाप अपने बच्चे का दाखिले के लिए स्कूल पहुचे तो स्कूल वालों ने जब बच्ची का आधार कार्ड मांगा तो बच्ची का आधार कार्ड देखा तो स्कूल वाले भोचका रह गए।
यह भी पढ़े – अरे गजब! यह बच्चा तो ‘बाहुबली’ निकला… जेल तोड़कर साथियों को फुर्र कर दिया, यकीन नहीं तो ये Video देख लें
टीचर ने क्यों कर दी ‘तस्वीर वायरल (Photo Viral)
दरसअल जब दिनेश और मधु अपनी बेटी आरती का दाखिला करवाने रायपुर के प्राथमिक स्कूल (Primary School) पहुंचे तो दाखिले के दौरान टीचर ने उन से ‘आरती’ का आधार कार्ड माँगा तो आधार कार्ड पर जो नाम लिखा था वह उस को देख दंग रह गए| आधार कार्ड में अभिभावक कि बच्ची का नाम ‘आरती’ कि जगह “मधु का पांचवा बच्चा” लिखा हुआ था| लोगो को सर्तक करने के लिए टीचर ने यह तस्वीर ‘सोशल मीडिया’ पर डाली है| सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद आधार कार्ड बनाने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच कि मांग कि जा रही हैं| लोग कंमनेट में लिख रहे है कि आज के समय मे आधार कार्ड भी हम सभी के लिए एक बहुत ज़रूरी दस्तावेज है। इतने बड़े दस्तावेज पर इतनी बड़ी गलती करना किसी के लिए बहुत बड़ी दिक्कत कर सकता है ।