नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ सीरीज जीत निश्चित तौर पर टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। हैदराबाद में हुए डिसाइडर मैच में टीम इंडिया ने मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा भी जमाया और बाकी टीमों को यह संदेश भी दे दिया कि वह पिछले साल की गलती दोहराने वाले नहीं हैं। इस मैच के दौरान फैंस को कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिले जिसके लिए उनकी आंखें तरस गई थी। जब से रोहित शर्मा कप्तान बने थे तब से यह खबरें थी कि रोहित और कोहली में सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में इन दोनों के बीच जो कुछ देखने को मिला उसने इन सारी खबरों पर विराम लगा दिया। (Virat-Rohit Bromance)
मैच के दौरान दिखा रोहित-कोहली का Bromance
इस मैच के दौरान दो बार ऐसा नजारा देखने को मिला जब इन दोनों की दोस्ती और आपस की बॉन्डिंग साफ नजर आई। दरअसल 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने शानदार छक्का लगाया। जब जीत के लिए 5 गेंदों पर 5 रन चाहिए थे तभी वह डेनियल सैम्स की गेंद पर आउट हो गए। कोहली जीत मैच फिनिश कर वापस जाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पवेलियन में जाते हुए रोहित ने बड़ी गर्मजोशी से उन्हें शाबाशी दी।
Scorecard ▶️ https://t.co/xVrzo737YV #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/FLvsIGc9sg
— BCCI (@BCCI) September 25, 2022
हालांकि 4 गेंदों पर 5 रनों की दरकार अब भी थी। रोहित-कोहली दोनों वहीं बैठकर इस मैच को देखने लगे। दिनेश कार्तिक ने अगली गेंद पर सिंगल लिया और स्ट्राइक पांड्या को दे दी। पांड्या ने अगली गेंद डॉट खेली लेकिन अगली ही गेंद पर चौका लगाकर टीम को मैच और सीरीज दोनों जीता दी।
The bond between these two is beyond perfection. Fans should understand this. #IndvsAus pic.twitter.com/qtklkMUsDQ
— Amit Mishra (@MishiAmit) September 25, 2022
इसके बाद पवेलियन में मैच देख रहे रोहित और कोहली की खुशी का ठिकान नहीं रहा और दोनों ने एक दूसरे को गले से लगाया। उनके इस वीडियो को भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा ने ट्वीट किया और लिखा कि इन दोनों के बीच बॉन्डिंग परफेक्शन के परे है और फैंस को इस बात को समझना चाहिए। आपको बता दें कि अमित मिश्रा का इशारा उन खबरों को लेकर था जब दोनों के बीच विवाद की खबरें चली थी। (Virat-Rohit Bromance)