नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फार्म से बाहर होने के बावजूद भारत के लिए टी20 विश्व कप और एशिया कप जीतने की इच्छा जाहिर की है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज खराब फार्म से गुजर रहा है और उन्होंने पिछले तीन वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है। हालांकि वो अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन तीन अंक तक पहुचने में वो नाकामयाब हो रहे हैं, जिसे अतीत में वो लगातार हासिल करते रहे हैं।
33 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और टेस्ट, वनडे व टी20 मैचों में बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे थे। अब इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन होना है और फिर अगले साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा ऐसे में उनका फार्म भारतीय टीम के लिए काफी अहम है। वैसे उनकी मैच जीतने की क्षमताओं को कभी भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट सीरीज नहीं खेल रहे हैं, लेकिन एशिया कप में उनके खेलने की पूरी उम्मीद है।
अब जबकि उनके खराब फार्म की वजह से जबकि टीम में कोहली की जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो उन्होंने ये कहकर जवाब दिया है कि उनका प्राथमिक लक्ष्य भारत के लिए अगला बड़ा टूर्नामेंट जीतना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह कुछ भी करने के लिए तैयार हैं जो टीम को उनसे चाहिए। कोहली ने ट्विटर पर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा जारी एक बयान में कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने में मदद करना है और इसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।