नई दिल्ली। पाकिस्तानी कोच: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर अक्सर यह डिबेट होती है कि दोनों में बेहतर बल्लेबाज कौन है? एशिया कप की बात करें तो भले ही टीम इंडिया फाइनल में जगह नहीं बना पाई हो लेकिन विराट कोहली इस एशिया कप में फॉर्म में लौट आए हैं। दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर के लिए यह टूर्नामेंट अब तक निराशाजनक रहा है और वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं। बावजूद इन दोनों की तुलना लगातार होते रहती है। इस बार इनकी तुलना को लेकर पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए जब सकलैन से इन दोनों में किसी एक को चुनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बाबर को चुना लेकिन विराट कोहली के लिए एक खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर “मैं बाबर कहूंगा लेकिन विराट मेरे दिल के करीब है।”
इससे पहले श्रीलंका के लीजेंड से भी यही सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट को मैं पसंद करता हूं। वह मेरे बेटे का भी पसंदीदा खिलाड़ी है। (पाकिस्तानी कोच)
एशिया कप से पहले विराट के फॉर्म को लेकर खूब चर्चाएं हो रही थी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनके लिए यह आखिरी मौका कहा जा रहा था लेकिन एशिया कप में उनका बल्ला शानदार तरीके से चला और उन्होंने 3 साल के शतकों के सूखे को भी खत्म कर लिया।
उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली और फैंस के लंबे इंतजार को खत्म किया। दो लगातार हाफ सेंचुरी के बाद उनका यह शतक आया। यह टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। इस शतक के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है और अब कुल शतकों के मामले में वह सचिन के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।