नई दिल्ली। Zimbabwe को खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया। कहा ये जा रहा था कि विराट कोहली इस वनडे सीरीज में खेलेंगे जिससे कि उन्हें अपनी फार्म को वापस पाने में आसानी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसके बाद अब विराट कोहली भारतीय टीम के लिए एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सीनियर सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल एक बार फिर से चोटिल हो गए और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अगले महीने जिंबाब्वे के विरुद्ध होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए।
राहुल त्रिपाठी को पहली बार मिला मौका, दीपक चाहर की हुई वापसी
Zimbabwe के खिलाफ एक बार फिर से वनडे सीरीज में शिखर धवन की भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे क्योंकि रोहित शर्मा को भी इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। धवन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी और भारतीय टीम को 3-0 से जीत मिली थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस वनडे सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। कुलदीप यादव को भी भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है।
Zimbabwe के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत व श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा मैच 20 और 22 अगस्त को खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम-
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मो. सिराज, दीपक चाहर।