आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनावों को देखते हुए इनेलो पार्टी की ओर से युवा पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। इसी कड़ी में ऐलनाबाद विधायक अभय सिंह चौटाला ने फूलकां निवासी युवा विशाल भाट (Vishal Bhat) को सिरसा युवा हलकाध्यक्ष इनेलो की जिम्मेवारी सौंपी है।
ये भी पड़े– सावधान ! कोई अपराधिक (Criminal) प्रवृत्ति का व्यक्ति आपके घर ,दुकान या संस्थान में ना बैठा हो।
अपनी नियुक्ति पर विशाल भाट ने विधायक अभय सिंह चौटाला, जिला परिषद चेयरमैन कर्ण चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मवीर नैन, युवा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह कोटली सहित पार्टी के तमाम नेताओं का आभार व्यक्त किया। विशाल भाट ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
भाट (Vishal Bhat) ने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी दिशा-निर्देश देगा, उसका बखूबी पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोडक़र मजबूती प्रदान करेंगे। भाट ने कहा कि आगामी समय इनेलो पार्टी का है और प्रदेश में पार्टी के पक्ष में लहर चल रही है। इनेलो पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सत्त्ता में आएगी और प्रदेश को खुशहाल बनाएगी।