Blood Donation Camp : मोहाली 19 मई 2022। विश्वास फाउंडेशन व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ज़िला शाखा मोहाली ने संयुक्त रूप से मिलकर मार्केट फेज 3बी2 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री कमलेश कौशल सचिव इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के करकमलों द्वारा किया गया। 
Blood Donation जीवन का सबसे बड़ा दान है, जिससे मनुष्य ना जाति देखता है ना धर्म देखता। यह मनुष्य के लिए जीवन का सबसे पुनीत कार्य है। हमारी संस्था का प्रयास रहता है कि रक्त की कमी ना हो पाये। रक्तदान करके ही हम जरूरतमंदों की जान बचा सकते हैं।
ये भी पड़े –Actor Shahwar Ali – भोपाल से एक मॉडल और मॉडलिंग से सिनेमा जगत का रोमांचक सफर
शिविर में Blood Donation करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से शिशुपाल पठानिया, रमेश सुमन, कृष्ण लाल कोमल, सुदेश कुमारी, भारत भूषण, परोमिला सूद, रेडक्रॉस का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।





