पंचकूला 17 जनवरी 2025। विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) पंचकूला द्वारा चंडीगढ़ तमिल संगम नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सेंटर के सहयोग से सैक्टर-9, स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों की संस्कृति की जानकारी देने के उद्देश्य से 55वां थाई पोंगल सेलिब्रेशन तमिलनाडु की संस्कृति से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कल्चरल कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास व चंडीगढ़ तमिल संगम के अध्यक्ष जी माधवन आई.ए.एस, महासचिव एस.पी. राजसेकरण की उपस्थिति में मकर सक्रांति अर्थात पोंगल पर्व पर आधारित लोक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।
पारंपरिक परिधानो में सजे-धजे कलाकार बहुत मनमोहक लग रहे थे और सभी विद्यार्थियों ने इस मनोरंजक कार्यक्रम का आनंद लिया और आए हुए कलाकारों के साथ विद्यार्थियों व स्टाफ नृत्य भी किया।पारंपरिक रूप से यह त्यौहार संपन्नता को समर्पित त्यौहार है जिसमें समृद्धि लाने के लिए वर्षा, धूप व खेतिहर मवेशियों की आराधना की जाती है। भारत के लगभग सभी हिस्सों में इस त्यौहार को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है (Vishwas Foundation)
ये भी पड़े-BriskPay ने सीमा पार भुगतान को और भी आसान बनाने के लिए एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया