पंचकूला, 3 जुलाई 2023: विश्वास फाऊंडेशन ने आज सोमवार को (Guru Purnima festival) गुरू पूर्णिमा उत्सव विश्वास मेडिटेशन सेंटर सेक्टर 9 पंचकूला में बड़े धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी (पंचकूला, मोहाली व चंडीगढ़) समेत आसपास के एरिया से विश्वास फाऊंडेशन के तकरीबन एक हज़ार अनुयायी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत विश्वास जगत के सूर्य और हज़ारों अनुयायिओं की जिंदगी में रौशनी बिखेरने वाले फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी विश्वास के ऑडियो मेडिटेशन सेशन से हुई जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मेडिटेशन परमात्मा से तो जोड़ती ही, माइंड को मजबूत बनाने, बीमारियों से बचाने व कई असाध्य बीमारियों का इलाज भी है।
स्वामी जी ने भजनों के माध्यम से भी अनुयायिओं को भाव-विभोर किया। कार्यक्रम करीब साढ़े तीन घंटे चला और इस दौरान उत्सव जैसा माहौल बना रहा। अनुयायिओं ने गुरू-शिष्य परंपरा का अनुसरण करते हुए न सिर्फ अपने गुरू के दिखाए मार्ग सेवा और साधना पर चलने का संकल्प दोहराया बल्कि दीये और आरती की थाली हाथ में लेकर गुरू वंदना के माध्यम से भी गुरू के प्रति अपनी जुगलबंदी मजबूत की।
ये सारा कार्यक्रम विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्षा सती साध्वी नीलिमा विश्वास जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने अनुयायिओं का मार्गदर्शन करते हुए आह्वान किया कि अपने गुरू के दिखाए मार्ग का अनुसरण करने वाले शिष्य जिंदगी में कभी नुक्सान नहीं उठाते बल्कि आए दिन प्रगति ही करते रहते हैं। (Guru Purnima festival) इस मौके पर कई अनुयायिओं ने पीतांबर धारण किया और अपने गुरू के दिखाए सेवा और साधना के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
गुरू पूर्णिमा के इस पुनीत अवसर पर भजनों के माध्यम से गुरू को याद करते हुए अनुयायिओं ने बहुत ही श्रद्धाभाव दिखाया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन-प्रसादम की व्यवस्था के साथ माल-पूअे और खीर तो थी ही, जाते हुए सभी को डिब्बीबंद प्रसाद भी दिया गया। (Guru Purnima festival) बता दें कि विश्वास फाऊंडेशन के संस्थापक स्वामी विश्वास जी ने एक ऐसा पौधा लगाया जो हर अंदाज़ में निराला है। सोच और सेवाभाव तो अलग है ही, मेडिटेशन को जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जाता है ताकि शरीर और मन दोनों लंबे समय तक स्वस्थ रहें।