सूरजपुर/पंचकूला 15 दिसम्बर 2022। विश्वास फाउंडेशन ने आज 100 गर्म कंबल (Blankets) ठण्ड के बचाव हेतू बाँटे। यह कंबल कालका शिमला रोड़ पर बसे गाँव सूरजपुर जिला पंचकूला में तरपाल से बनी झुग्गिओं में रह रहे जरूरतमन्द प्रवासी मजदूरों को वितरित किए गए। कम्बल मिलते ही सभी के चेहरे खिल उठे। (Vishwas Foundation Distributed 100 Warm Blankets)
ये भी पड़े – Ludhiana Crime: लुधियाना के भामियां कलां से 17 वर्ष की छात्रा अचानक हुई लापता, घर के पास मिला शव|
विश्वास फाऊंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी के निर्देशन में व रेडक्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ से ट्रैनिंग ऑफिसर सुशील कुमार टाँक की मौजूदगी में कंबल (Blankets) बांटे गए। असहायो पर सबकी दया नही होती बल्कि भगवान की जिसपर कृपा होती है वही इस तरह के पुन्य कार्य करते हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता उसका भगवान ही सहारा होता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की मदद में सदैव कार्य करना परम् धर्म है विश्वास फाउंडेशन सदैव लोगो की सेवा में लगी रहती है। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व अन्य अनुयायी भी उपस्थित रहे। (Vishwas Foundation Distributed 100 Warm Blankets)