सदैव मानवता की सेवा की भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) ने आज गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से 100 गर्म कंबल ठण्ड से बचाव हेतू वितरित किए। यह कम्बल पंचकूला के सैक्टर 11, 14 व 16 में तरपाल से बनी झुग्गिओं में गुजर बसर कर रहे जरूरतमन्द परिवारों को आज रविवार को बहन कृष्णामूर्ति विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में बुलाकर वितरित किए गए।
ये भी पड़े– मार्केट सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में किया 34 युवायों ने रक्तदान (Blood Donation)