Vishwas Foundation Distributed Protein Rich Nutritious Diet To 50 TB Patients: पंचकूला 9 दिसंबर 2022। विश्वास फाउंडेशन द्वारा गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज शुक्रवार को TB से ग्रस्त मरीजों को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट (Protein Rich Nutritious Diet) दी गई। 25 डाइट की किट्स सेक्टर 6 के जनरल अस्पताल में व 25 डाइट की किट्स सेक्टर 16 पंचकूला की डिस्पेंसरी में डॉक्टर दीपिका गुप्ता की मौजूदगी में TB से ग्रस्त मरीजों को डोनेट की गई। विश्वास फाउंडेशन एक साल तक हर महीने इन बच्चो को प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट देने का काम कर रहा है। संस्था द्वारा डाइट देने की प्रक्रिया अगस्त माह से शुरू की गई थी आज चौथी बार पोषक डाइट जरूरतमंदों को दी गई। इस वितरण के प्रोग्राम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंचकूला का स्टाफ भी उपस्थित रहा।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा ने बताया कि TB के मरीजों को अतिरिक्त पोषण, सोशल, मोरल सपोर्ट व टीबी मुक्त भारत के लिए कम्युनिटी सपोर्ट देने का काम किया है। सरकार का मकसद है कि TB को साल 2025 तक खत्म करना है, ऐसे सराहनीय कदम में विश्वास फाउंडेशन भी सरकार के इस फैसले के साथ है। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास के अलावा ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास, साध्वी प्रीति विश्वास, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा, सीएसएम ऑफिसर सरीता नरयाल, स्टोर असिस्टेंड डिंपल, ललिता गुर्जर, वीरेंद्र भारद्वाज और जसबीर भी मौजूद रहे। इसके साथ साथ ही TB के मरीज़ो को प्रतिदिन 15-15 मिनट सुबह शाम मेडिटेशन व योगाभयस करने की सलाह भी दी गई। (TB Patients)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?