पंचकूला 10 अगस्त 2022। विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज Civil अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला में निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधा वितरण की शुरुआत सीएमओ डॉक्टर मुक्ता कुमार को तुलसी का पौधा देकर की गई। इसके साथ ही सीएमओ व विश्वास फाउंडेशन की महासचिव द्वारा डाक्टरों, स्टाफ व आने जाने वाले लोगों को लगभग 500 पौधे वितरित किए गए। यह पौधे अस्पताल प्रांगण में ओपीडी के पास पार्क में बांटे गए।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए।
विश्वास फाउंडेशन चाहता है कि बरसात के मौसम से पहले ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं जो आगे चलकर बड़े और घने वृक्ष बनें। इनमें 8 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की जामुन, अमरूद, इमली, कड़ी पत्ता, सहजन, आंवला, बेर, शीशम व नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 11th August 2022 | आज का राशि फल दिनांक 11th August 2022
इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, ऋषि मोहित विश्वास व Civil हॉस्पिटल स्टाफ से डॉक्टर मनोज त्यागी, डॉक्टर अमित सम्मी, डॉक्टर राकेश सैनी, डॉक्टर राजीव नरवाल, डॉक्टर अंकुश, डॉक्टर अमरजीत, डॉक्टर विकास गुप्ता, डॉक्टर आभा, डॉक्टर शिवानी हुड्डा, ब्लड बैंक का स्टाफ मौजूद रहे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?