Vishwas Foundation -पंचकूला 26 दिसंबर 2024: मोरनी में बढ़ती ठंड को देखते हुए सदैव मानवता की सेवा की भावना तथा समर्पण और सहयोग के उद्देश्य से विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी जी के आशीर्वाद से मोरनी खंड की तापसी पंचायत के गाँव दकशु के सरकारी स्कूल के बाल वाटिका के बच्चों को वर्दी की जर्सी और जूते उपलब्ध करवाए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस कार्य में स्कूल के अध्यापक तेजेश्वर शर्मा और बीआरपी विवेक सांगवान का विशेष योगदान रहा। स्कूल के अध्यापक तेजेश्वर शर्मा ने बताया की स्कूली बच्चों के पास स्कूल की जर्सी और स्कूल के शूज उपलब्ध नहीं थे।विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने अध्यापकों के निवेदन पर बच्चों की समस्या को देखते हुए स्कूल को स्वेटर और शूज उपलब्ध करवाए है।
मोरनी में अधिक सर्दी हो जाने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन (Vishwas Foundation) से अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, ऋषि सरल विश्वास व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉक्टर विशाल सैनी मौजूद रहे। जर्सी और शूज वितरण में अध्यापक तेजेश्वर शर्मा व विवेक सांगवान ने विश्वास फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया
ये भी पड़े–DHL एक्सप्रेस ने फेस्टिव सीजन में की खास छूट की पेशकश