पंचकूला 30 जून 2023: विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 पंचकूला (Industrial Area Phase-2 Panchkula) में कढ़ी, चावल, आलू की सब्जी, रोटी व मीठे में हलवे का लंगर लगाया। लगभग 500 लोगों ने लंगर का आनंद लिया।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह लंगर पंचकूला से विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी कवात्रा परिवार ने अपनी पिता दिवंगत खेम चंद कवात्रा जी की याद में उनके सालाना पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर लगवाया। इस लंगर सेवा में विश्वास फाउंडेशन से रणधीर सिंह, देवरिशी, प्रदीप भलला, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सतीश गुप्ता व सत्य भूषण खुराना ने बढ़ चढ़ सेवा की। सभी आने जाने वाले लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की। (Industrial Area Phase-2 Panchkula)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?