चंडीगढ़ 16 अगस्त 2022। 75वें आजादी के अमृत महोत्सव व Independence दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन द्वारा ट्राइसिटी में पाँच रक्तदान शिविर लगाए गए। पांचों शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़, यूटी चंडीगढ़, पंचकुला व मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10 बजे शुरू होकर 3 बजे तक चलाए गए।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि एक कैम्प कम्यूनिटी सेंटर, धनास चंडुगढ़ में लगाया गया जिसमें 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस कैम्प में ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। दूसरा कैम्प मार्केट सेक्टर 40 चंडीगढ़ में लगाया गया जिसमें 31 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस कैम्प में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया। तीसरा शिविर मार्केट सेक्टर 9 पंचकुला में लगाया गया। इस कैम्प में शिवा मार्केट एसोसिएशन का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर दीपिका की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े –उत्तराखंडः गुलदार ने किया घात लगाकर सेना के जवान पर हमला, क्षेत्र में दहशत…
चौथा शिविर सरकारी मिडल स्कूल गाँव भुखड़ी तहसील डेराबस्सी में लगाया गया। एम केयर ब्लड सेंटर जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर गौरव की देखरेख में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। पाँचवाँ शिविर मार्केट फेज 5 मोहाली में लगाया गया। ब्लड सेंटर मेहर हॉस्पिटल जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर सत्नाम की देखरेख में 43 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। पांचों शिविरों में कुल 186 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया।
उन्होंने बताया की 15 अगस्त 1947 भारत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन था। इस दिन अंग्रजों की लगभग 200 वर्ष गुलामी के बाद हमारे देश को Independence प्राप्त हुई थी। भारत को आज़ादी दिलाने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। स्वतंत्रता सेनानियों के कठिन संघर्ष के बाद भारत अंग्रजों की हुकूमत से आज़ाद हुआ था। तब से ले कर आज तक 15 अगस्त को हम स्वतंत्रता दिवस मानते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से सुरेन्द्र कुमार बंसल, राजेन्द्र गुलाटी, रणधीर सिंह, डॉक्टर प्रेम नाथ बंसल, रमेश सुमन, वरीन्द्र कुमार गांधी, नीरज यादव, मनीष कुवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।