चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo 11 अप्रैल को भारत में अपनी Vivo T2 5G सीरीज लॉन्च करेगी। इसमें Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोन शामिल होंगे। यह पिछले साल लॉन्च हुए वीवो टी1 सीरीज को रिप्लेस करेगा। नए स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर उपलब्ध है। कंपनी ने इनके डिजाइन का संकेत दिया है। इनमें स्नैपड्रैगन SoC का इस्तेमाल किया गया है। इन स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। इन्हें ब्लू और गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 7th April 2023 | आज का राशि फल दिनांक 7 अप्रैल 2023
इसमें 1,300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होगा। कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स के कैमरे के बारे में 7 अप्रैल को और प्रोसेसर के बारे में 9 अप्रैल को जानकारी दी जाएगी. हालांकि, इनमें क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन एसओसी होने की ओर इशारा है। कंपनी T2 5G और Vivo T2x 5G के लॉन्च के साथ कुछ ऑफर्स भी पेश करेगी। इनमें से वीवो टी2 5जी में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसे 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। वीवो टी2एक्स 5जी को 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की संभावना है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हाल ही में कंपनी ने बांग्लादेश में एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo वाई02ए लॉन्च किया है। इसका डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन वीवो वाई02 के समान हैं। इसमें 3 जीबी रैम, 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें MediaTek का Helio P35 प्रोसेसर और दो कैमरे दिए गए हैं। इसका रियर मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके रियर में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इसे जल्द ही अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है। मार्केट रिसर्च फर्म कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो पिछले साल करीब 64 लाख यूनिट के शिपमेंट के साथ देश के स्मार्टफोन बाजार में दूसरे नंबर पर रही थी। Vivo की ज्यादातर बिक्री ऑफलाइन होती है।