सिरसा। (सतीश बंसल इंसां ) शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन सिरसा में राष्ट्रीय सेवा योजना व ईको क्लब के सौजन्य से स्वास्थ्य ( Health ) पखवाड़ा मनाया गया। यह स्वास्थ्य पखवाड़ा 30 सितंबर से शुरू हुआ और 31 अक्टूबर को समापन होगा। जिसमें महाविद्यालय प्रांगण के अलावा आसपास के स्थानों की भी साफ -सफाई की गई। प्रथम दिन सभी छात्रों व अध्यापकों द्वारा शपथ लेकर इस पखवाड़े की शुरुआत की गई। स्वच्छता शपथ का अभिप्राय महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी,बल्कि एक स्वस्थ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। समृद्ध भारत के लिए पंच प्राण जिसमें विकसित भारत का विराट संकल्प, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुटता को सुदृढ़ रखना, कर्तव्य निर्वहन को प्राथमिकता देना है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
महाविद्यालय में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधि का आयोजन किया जाता था। जिसमें एक तारीख एक घंटा श्रमदान, घर की सफाई, पुस्तकालय की सफाई, कॉलेज के पार्कों की घास कटाई व साफ -सफाई, रैम्प की सफ ाई, पेड़-पौधों की कटाई छंटाई व खरपतवार निकालना,मल्टीपर्पज हॉल की साफ -सफाई, आईसीटी लैब की सफाई , लड़कों व लड़कियों के कॉमन रूम की सफाई एक महीने के स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान की गई। (Health )
स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह पर कॉलेज प्रशासिका डॉ.चरणप्रीत कौर ने कहा कि अपने परिसर की सफाई करने से देश स्वच्छ नहीं बनेगा बल्कि देश, प्रदेश,गली,मोहल्ले, शहर, गांवों को अपना घर मानना होगा। तभी हमारा देश प्रदेश साफ सुथरा बनेगा। इसके साथ-साथ मन और बुद्धि की भी स्वच्छता बेहद जरूरी है। प्राचार्या डॉ.रजनी बाला ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें साफ -सफाई की शुरुआत स्वयं से ही करें। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
ये भी पड़े-Today’s Horoscope 1st November 2023 |आज का राशि फल दिनांक १ नवंबर २०२३