सिरसा। (सतीश बंसल) हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व (Vote) एसएस बोर्ड चेयरमैन अमीर चावला गांव बेगू में कांग्रेसी कार्यकर्ता ओमप्रकाश मेघवाल के घर पहुंचे। ग्रामीणों ने फूल मालाओं से अमीर चावला का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अमीर चावला ने कहा कि सिरसा की जनता पिछले काफी सालों से विधायक की गैरमौजूदगी का खामियाजा भुगत रही है। विधायक पांच सालों में एक या दो बार सिरसा में आते है और उसके बाद कहां जाते है, ये आप सभी भली भांति जानते है।
ये भी पड़े – जिला स्तरीय समीक्षा समिति की तिमाही बैठक आयोजित, बैंकों को दिए ऋण संबंधी मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश|
चावला ने कहा कि सिरसा में हजारों लोगों के परिवार पहचान पत्र में आय अधिक दर्शाने के कारण राशन कार्ड से लेकर पेंशन तक काट दी गई। लोग अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाकर थक चुके है, लेकिन विधायक को सिरसा की जनता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जो विधायक जनता की आवाज को अनसुना करे और जनता की आवाज को विधानसभा न उठा सके, वो विधायक किस काम का। इसलिए इस बार एक ऐसा विधायक चुनें जो जनता की आवाज को सुन सके और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करे।
चावला ने कहा कि आप अपने वोट की ताकत को पहचानें। बरसाती सीजन में हुई जलभराव की समस्या पर बोलते हुए चावला ने कहा कि सरकार व नकारा अधिकारियों का खामियाजा सिरसा की जनता भुगत रही है। (Vote) अधिकारी कार्यालयों में बैठे-बैठे कागजों में काम दिखाकर जनता की खून पसीने की कमाई को दीमक की तरह चट कर रहे है। बरसाती मौसम से पूर्व अधिकारियों ने कहा था कि इस बार जलभराव की समस्या नहीं होगी, लेकिन प्री मानसून की पहली बरसात ने शहर को नदी बना दिया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
चावला ने लोगों से आह्वान किया कि आप एक ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें, जो जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं दूर करने वाला हो। (Vote) इस मौके पर नत्थू राम, कर्मवीर, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य ओम प्रकाश, भाल सिंह, लीलू राम, पूर्व सरपंच गड़ती राम, झंडू राम, सुनील जाखड़, गुरबचन सिंह, महेश यादव, एडवोकेट सुधीर हुड्डा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।