श्री श्याम बगीची (Shyam Bagichi) धाम के तत्वाधान में योग भारती हरियाणा के सहयोग से श्री श्याम बगीची परिसर में आयोजित सप्ताहिक निशुल्क योग शिविर का समापन हो गया। शिविर में उपभोक्ता फोरम के सदस्य ओपी टूटेजा व जोधपुरिया स्थित आयुष ज्योति आयुर्वेदिक कॉलेज की डॉ. गीता गर्ग ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में मुख्य योग प्रशिक्षक सुरेश तायल व सहायक योग शिक्षिका रश्मि भुड्डी ने साधकों को योग क्रियाएं करवाई। उन्होंने शिविर में आए सभी बंधुओं एवं मातृशक्ति को विभिन्न आसन प्राणायाम और सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करवाया।
उन्होंने विभिन्न एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स पर भी विस्तार से चर्चा की सभी साधकों को योगाभ्यास करवाया। मुख्य योग प्रशिक्षक सुरेश तायल ने एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स के बारे में विस्तार से बताते हुए इसकी विधि करवाई। उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स से हम अपने शरीर मेें उत्पन्न कई बीमारियों से निजात पा सकते हैं। शिविर के समापन पर सभी साधकों को गिलोय, बेल का जूस पिलाया और प्रसाद स्वरुप सेब का मुरब्बा खिलाया।
ओपी टूटेजा ने कहा कि श्याम बगीची धार्मिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढक़र भाग ले रही है। श्याम बगीची (Shyam Bagichi) में चारों ओर फैली हरियाली और बाबा श्याम के चरणों में योग करना अपने आप में बहुत अच्छा अनुभव है। उन्होंने कहा कि सभी को योगा करना चाहिए। योग से सभी बीमारियों को दूर भगाया ज सकता है। वहीं डॉ. गीता गर्ग ने कहा कि यदि प्रतिदिन योग क्रियाए की जाए तो मनुष्य को डॉक्टर के पास जाने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सभी अपने खान-पान पर ध्यान दें। फास्ट फूड से दूरी बनाकर रखें। मौसम अनुसार फल और सब्जियों का सेवन करें। इस अवसर पर श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग, कृष्ण कुमार, नत्थू राम सिंगला, अशोक खट्टर, सुरेश बंसल, अनिल मेहता, जोगेंद्र मेहता, विजय मेहता, धर्मपाल, महेंद्र गोयल सहित अन्य बंधुओं ने मुख्यअतिथियों और मुख्य योग प्रशिक्षकों को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी से इस निशुल्क योग शिविर में आकर आरोग्य लाभ उठाने का आग्रह किया।