Weight Loss Mistakes : आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति अपने बढ़ते वजन की समस्या से काफी परेशान हैं. इसके लिए आप खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, खाने की खराब आदतों, एक्सरसाइज की कमी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। अगर वर्कआउट और खास डाइट फॉलो करने के बावजूद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब आपके खाने में कुछ ऐसी चीजें जा रही हैं, जो आपको अपना वजन कम करने में सहायता नहीं कर रही|
खाने की कई पॉपुलर चीजें ऐसी हैं, जिनमें प्रोटीन और फाइबर की कमी होती है और शुगर, रिफाइन्ड कार्ब्स और फैट्स भरे होते हैं। इनकी वजह से शरीर से फैट नहीं जाता, बल्कि जमा होता रहता है। तो आइए जानते हैं ऐसे 11 फूड्स के बारे में जो आपका वजन कम करना मुश्किल कर रहे हैं।
- फ्रेंच फ्राइज़ और आलू के चिप्स
तले हुए फूड्स जैसे फ्रेंच फ्राइज़ और आलू के चिप्स आमतौर पर कैलोरी और फैट्स से भरे हुए होते हैं। शोध में भी पाया गया है कि इन्हें खाने से वजन बढ़ता है और आप मोटापे के शिकार भी हो सकते हैं। (Weight Loss Mistakes) इसके अलावा बेक्ड, रोस्टेड या तले हुए आलू में एक्रिलामाइड्स नाम का पदार्थ हो सकता है, जो कैंसर से जुड़ा होता है। इसलिए इसे कम से कम खाएं और अपनी डाइट का हिस्सा न बनाएं. ये चीज़े आपके शरीर में फैट इकठ्ठा करता हैं|
- चीनी युक्त ड्रिंक्स
मीठी ड्रिंक्स आपके वजन और पूरी हेल्थ पर बुरा असर डालती हैं। यह कैलोरी से भरपूर जरूर होती हैं, इनमे काफी शुगर पाई जाती हैं लेकिन फिर भी इन्हें पीने से हमारा पेट नहीं भरता। इसलिए हम एक्सट्रा कैलोरी खा लेते हैं, जो हमारे मोटापे का कारण बनता है। लेकिन अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं, तो फिर सोडा और इसी तरह के ड्रिंक्स से दूरी बनाना ही समझदारी है।
ये भी पड़े – Karnataka: IPC की धारा 498 के तहत ‘शादी के बाद शारीरिक संबंध न बनाना क्रूरता नहीं’, कर्नाटक कोर्ट का फैसला|
- सफेद ब्रेड
सफेद ब्रेड का ग्लायसेमिक इंडेक्स हाई होता है, जो वजन बढ़ने और मोटापे का कारण बनता है। (Weight Loss Mistakes) इसमें ग्लूटन होता है, जो सीलिएक रोग या फिर जिन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है उन्हें सूट नहीं करता।
- आइस-क्रीम
बाजार में मिलने वाली आइस-क्रीम चीनी और कैलोरी से भरी होती है, जो आपका वजन कम नहीं होने देगी। अगर आपको आइस-क्रीम पसंद है, तो इसे घर पर कम चीनी के साथ तैयार करें और एक बार में थोड़ा-थोड़ा ही खाएं. क्यूंकि मीठी चीज़ों से भी आपका वजन नहीं कम हो सकता|
- पिज्जा
सबसे पॉपुलर फास्ट फूड की लिस्ट में सबसे ऊपर हमेशा पिज्जा का ही नाम आता है। इसे न सिर्फ खाना आसान है, बल्कि यह आसानी से उपलब्ध भी होता है। हालांकि, इस फेवरिट फूड में कैलोरी काफी हाई होती है, साथ ही मैदा और प्रोसेस्ड मीट का उपयोग भी किया जाता है। अगर आपको पिज्जा खाना ही है, तो फिर आप इसे घर पर बना सकते हैं।
- कैंडी बार
कैंडीज़ में भी चीनी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, साथ ही इसमें तेल और रिफाइन्ड आटा यानी मैदा भी होता है। इसलिए कैंडी बार में कैलोरी काफी ज्यादा और पोषक तत्वों की कमी होती है। (Weight Loss Mistakes) अगर आपको मीठा खाना चाहते हैं, तो डार्क चॉकलेट खाना बेहतर है, इसके अलावा आप फल, नट्स या फिर दही भी खा सकते हैं।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
- कुछ फलों के जूस
सुपरमार्केट में कई फलों का जूस मिलता है, जिसमें चीनी और सोडा की मात्रा काफी होती है। साथ ही फलों के जूस में फाइबर नहीं होता। इसका मतलब ये हुआ कि एक संतरा खाना या उसका जूस पीना एक ही बात नहीं है।
- पेस्ट्री, बिस्किट्स और केक
इनमें कैलोरी के साथ अतिरिक्त चीनी भी होती है। इनको खाने से आपका पेट और दिल खुश तो हो जाता है, लेकिन शरीर को कुछ नहीं मिलता। (Weight Loss Mistakes) अगर आप वजन घटाना चाह रही हैं, तो फिर इनसे दूरी बनाएं या एक छोटा टुकड़ा ही खाएं। मीठी की तलब को आप डार्क चॉकलेट, फल, ट्रेल मिक्स या फिर चिया पुडिंग से भी शांत कर सकते हैं।
- शराब पीना
अगर आप शराब पीते हैं, और खासतौर पर बियर तो आपको सावधान होने की जरूरत है। इसमें कार्ब्स और प्रोटीन से ज्यादा कैलोरी होती है, जो वजन बढ़ाने का काम करती है। अगर आप कभी-कभी शराब पी लेते हैं, तो इससे वजन नहीं बढ़ेगा, लेकिन अगर आप जरूरत से ज्यादा पी रहे हैं, तो यह मोटापे का कारण बन सकती है।
- कॉफी
प्लेन ब्लैक कॉफी पीने से आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा मिलेगा और फेट बर्न करने में मदद भी। लेकिन, अगर आप अपनी कॉफी में क्रीम या चीनी दोनों में से कुछ भी मिलाते हैं, तो यह कैलोरी बढ़ाने का काम करेगी। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो ब्लैक कॉफी ही आपकी मदद करेगी और आप बिना चीनी के ही कॉफ़ी का सेवन करे अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं|
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। यदि आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं तो हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। NavTimes न्यूज़ इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता|