गोरखपुर। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने चार थानेदार थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया। एक चौकी प्रभारी(outpost in-charge) व दो दारोगा को भी लाइन भेजा है। आमजन के साथ व्यवहार ठीक न होने की वजह से चौरी चौरा थानेदार उमेश बाजपेयी, कैंपियरगंज थानेदार रंजीत सिंह, गीडा थाना प्रभारी राहुल सिंह और थानाध्यक्ष झंगहा राजेंद्र मिश्र को लाइन हाजिर कर दिया।
इन्हें किया गया लाइनहाजिर
रेलवे चौकी प्रभारी अरुण कुमार सिंह के अलावा सहजनवां थाने पर तैनात दारोगा आदित्य उपाध्याय और उरुवां थाने पर तैनात दारोगा अरविंद यादव को भी एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया।जगदीशपुर चौकी प्रभारी(outpost in-charge) रहे दारोगा चंद्रभान सिंह को थानाध्यक्ष बेलघाट, नगर निगम चौकी प्रभारी विज्ञानकर सिंह को हरपुर बुदहट का थानेदार बनाया हैं।पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुनील कुमार को उरूवा, गोला थाने पर तैनात निरीक्षक राकेश सिंह यादव को थाना गीडा, निरीक्षक जयंत कुमार सिंह को चौरीचौरा थाने का प्रभार मिला है।उरूवा बाजार के थानेदार भूपेंद्र सिंह को कैंपियरगंज थाने का प्रभार मिला है।बेलघाट में रहे गौरव कन्नौजिया को झंगहा थानेदार, हरपुर बुदहट के थानेदार रहे नितिन रघुनाथ को सहजनवां का प्रभार मिला है।
इन चौकियों के प्रभारी भी बदले
एसएसआइ चौरीचौरा दिनेश बहादुर सिंह को चौकी प्रभारी(outpost in-charge) मजनू,शिवराज सिंह को एसएसआइ चौरीचौरा, कवींद्र नाथ सिंह को चौकी प्रभारी बड़हलगंज से एसएसआइ उरूवा बाजार, उरूवा बाजार के एसएसआइ रवि सेन यादव को चौकी प्रभारी बड़हलगंज, खोराबार थाने में तैनात दारोगा विजय प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी सूर्य विहार, हरपुर बुदहट थाने पर तैनात उदयभान सिंह को गौबड़ौर चौकी, हरनही चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार तिवारी को को नगर निगम चौकी, हड़हवा फाटक चौकी प्रभारी रहे रामानुज सिंह को जगदीशपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इन्हें मिला प्रभार
बांसगांव थाने में तैनात दारोगा राम सिंह को चौकी प्रभारी(outpost in-charge) हरनही, धर्मशाला चौकी प्रभारी रहे अरविंद सिंह को रेलवे, सूर्य विहार चौकी पर रहे अवधेश मिश्रा को धर्मशाला, चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट महेश चौबे को हड़हवा फाटक चाैकी और दारोगा शाहिद सिद्धिकी को कलेक्ट्रेट चौकी का प्रभार मिला है।