सिरसा।(सतीश बंसल) होलसेल शू मर्चेंट्स एसोसिएशन सिरसा की ओर से गत दिवस होली मिलन समारोह मनाया गया। समारोह में कृष्णा रानी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुईं। जबकि अध्यक्षता संस्था प्रधान सतीश कुमार गोयल ने की। मंच संचालक विनोद बंसल व दीपक गोयल ने किया। उप प्रधान उमेश मंगल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कोषाध्यक्ष संजय फड़िया व सह कोषाध्यक्ष नरेश जिंदल ने बीते सात माह की आर्थिक गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने संस्था द्वारा प्रकाशित टेलीफोन व मोबाइल डायरेक्टरी का विमोचन किया। (Wholesale Shoe Merchants Association)
ये भी पड़े – Sirsa:- गौशालाओं के बजट में मुख्यमंत्री ने की अभूतपूर्व वृद्धि: सुनीता दुग्गल|
समारोह में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने फूलों से होली खेली। एसो. के प्रेस सचिव अरुण बंसल ने बताया कि होली मिलन समारोह में एसो. द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा इस वर्ष करवाए जाने वाले सामाजिक कार्यों से सदस्यों को अवगत करवाया गया। इस मौके पर संरक्षक विजय गुप्ता, संजय सिंगला, राजकुमार मेहता, मंगत राय अग्रवाल, दीपक ग्रोवर, देवेंद्र सेठी,संगीत गर्ग, किशन लाल, किशन गोयल, सुरेश जैन, जतिन जसूजा, लविश अरोड़ा, मनदीप कुमार, वीरेंद्र सेठी, अमन बंसल, प्रदीप गोयल, पारस तनेजा, संदीप रोहिल्ला, रोमिल तलवाडिय़ा, रोहित तनेजा, ललित कनोडिया, अमन गोयल, सुशील गर्ग व विष्णु गर्ग उपस्थित थे। (Wholesale Shoe Merchants Association)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?