नई दिल्ली। कोविड में होने वाला निमोनिया(Pneumonia) एक गंभीर स्थिति है, जो फेफड़ों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाती है। यह बेहद गंभीर किस्म का कोविड होता है, जिसमें मरीज़ की मौत भी हो सकती है। कोविड की वजह से होने वाला निमोनिया आम निमोनिया से काफी अलग होता है। कोविड में निमोनिया आपके दोनों फेफड़ों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन आम निमोनिया में ज़रूरी नहीं कि दोनों ही फेफड़े प्रभावित हों।
कोविड में होने वाला निमोनिया दूसरे निमोनिया से अलग है?
निमोनिया(Pneumonia) में फेफड़ों में पानी भर जाता है और सूजन आ जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। कुछ लोगों को ऑक्सीजन या वेंटीलेटर की भी ज़रूरत पड़ सकती है। कोविड-19 संक्रमण की वजह से होने वाले निमोनिया में दोनों फेफड़े प्रभावित होते हैं। कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सामान्य निमोनिया के बिल्कुल अलग, कोविड मे होने वाला निमोनिया जंगल में आग की तरह फैलता है और फेफड़ों में अधिक समय तक रहता है और अधिक नुकसान पहुंचाता है। यही वजह है कि इससे शरीर को ज़्यादा नुकसान पहुंचता है।
कोविड में होने वाले निमोनिया के लक्षण क्या हैं?
कोविड के दौरान निमोनिया(Pneumonia) होने पर कई तरह के लक्षण नज़र आते हैं:
– सूखी खांसा या फिर बलगम वाली खांसी
– सांस लेने में दिक्कत
– दिल की धड़कनों का बढ़ना
– शरीर का तापमान बढ़ जाना
– पसीना आना
– कंपकपी
– भूख न लगना
– सीने में दर्द होना
– खांसते वक्त खून आना
– कमज़ोरी
– सिर दर्द
– घरघराहट
इसके अलावा भी कई तरह के लक्षण देखे जा सकते हैं, जो मरीज़ की सेहत पर निर्भर करता है। साथ ही हर व्यक्ति में तीव्रता भी अलग हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि कुछ मरीज़ एक से ज़्यादा लक्षणों का अनुभव करें। कोविड संक्रमण के दौरान या फिर बाद में अगर आप ऊपर बताए गए लक्षणों में से किसी का भी अनुभव करते हैं तो फौरन डॉक्टर से सलाह करें।
किन लोगों को निमोनिया होने की संभावना ज़्यादा होती है?
उम्रदराज़ लोगों में कोविड की वजह से निमोनिया(Pneumonia) होने का ख़तरा ज़्यादा होता है। जिन लोगों की उम्र 80 साल से ज़्यादा है, उनमें यह जोखिम और भी बढ़ जाता है। वहीं, जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमज़ोर है, वे भी निमोनिया का शिकार हो सकते हैं। साथ ही जो लोग कैंसर, एड्स आदि जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी आसानी से हो सकता है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।