बुलंदशहर (Bulandshahr): खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने अपने पत्नी और उसके प्रेमी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इससे पूर्व उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पड़े – प्रसाद में दिए लड्डू खाकर एक-एक कर बेहोश हो गिरने लगी महिलाएं और बच्चे अस्पताल में कराया भर्ती
पत्नी और उसके प्रेमी पर लगाया आरोप:
वायरल वीडियो में युवक अपनी पत्नी व उसके प्रेमी पर उसे झूठे मुकदमें में फंसाने और आत्महत्या करने के लिए दबाव बनाने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में उसने बताया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। एक मिनट नौ सेकेंड के वीडियो में युवक अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर लगातार मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वह वीडियो में जहरीले पदार्थ की डिब्बी दिखाते हुए वीडियो समाप्त कर देता है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पुलिस को सोशल मीडिया से मिली जानकारी:
उधर, मामले में सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही वीडियो देखने के बाद जानकारी हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की हरकतों से परेशान होकर बुधवार को दोपहर में खेत पर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शाम को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी की धरपकड़ शुरू कर दी है और जल्द ही अरोपिया को पकड़ने की बात कही है फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे है | (Bulandshahr)