कहने को हम लोग 21वी सदी में जी रहे हैं लेकिन आज के समय में भी (Court Marriage) लोगों की सोच नहीं बदली हैं और लोग ऐसी ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं जिससे लड़कियों की पूरी ज़िंदगी ही बर्बाद हो जाती हैं. ऐसा ही उत्तर प्रदेश की अमेठी जिला में प्रेम-प्रसंग के बाद शादी का झांसा देकर ब्लैकमेल और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 18 साल की पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत पत्र देकर पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ के अंतू थानाक्षेत्र के कटका मानापुर गांव के संदीप पर ब्लैकमेल कर एक साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है|
ये भी पड़े – चंद्रयान-3 जुलाई के मध्य में लॉन्च होगा, भारत का पहला सौर अध्ययन मिशन आदित्य-एल1 अगस्त में लॉन्च होगा|
दरअसल पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक संदीप पड़ोस में किराए पर कमरा लेकर रहता था. ऐसे में बीते 10 अप्रैल की रात में जब घर पर माता-पिता नहीं थे तो आरोपी संदीप घर में आ गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान आरोपी ने वीडियो भी बना लिया. फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी संदीप लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल करता और दुष्कर्म करता रहा. पीड़िता ने बताया ये सिलसिला करीब 1 साल तक चलते रहा. पीड़िता लगातार मिन्नतें करती रही, हाथ जोड़कर विनती करती रही और परिजनों की बीमारी की बात करती रही, लेकिन लेकिन आरोपी युवक उसकी एक ना सुनी|
न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
इसी बीच पीड़िता के पिता की मौत हो गई. पीड़िता ने अपने मां को पूरी घटना की जानकारी दी. बुधवार को अमेठी कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने कोतवाली एसएचओ को शिकायती पत्र देकर युवक के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं पीड़िता ने यह भी बताया की संदीप और (Court Marriage) उसने 10 फरवरी 2023 को सुल्तानपुर कोर्ट में कोर्ट मैरिज से शादी भी किया लेकिन कोर्ट मैरिज के बाद संदीप उसे घर जाने के लिए बोल दिया और उसे अपने घर भी नहीं ले जाना चाहता है. पीड़िता जब पुलिस के पास पहुंची है तो उसे अमेठी पुलिस से न्याय की उम्मीद है कि अमेठी पुलिस उसकी मदद करेगी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मामले की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पूरे मामले को लेकर अमेठी कोतवाली SHO अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है. पति-पत्नी का विवाद है. दोनों ने सुल्तानपुर में कोर्ट मैरिज कर रखी है. (Court Marriage) पीड़िता कोई मुकदमा दर्ज नहीं करना चाहती है. पीड़िता के परिजनों से बात की गई है किसी तरह का कोई विवाद नहीं है, लेकिन दुष्कर्म पीड़िता का दर्द कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा है जो अमेठी कोतवाली पुलिस के बयान से कहीं मेल नहीं खा रहा है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं और जाने की कोशिश कर रही हैं|