आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी परेशानी से गुज़र रहा हैं (DMCH) और परेशानी के कारण लोग अपनी ज़िन्दगी को ही खत्म करना बेहतर समझते हैं| ऐसा ही कुछ बिहार के दरभंगा में हुआ जहा एक महिला बैंक के कर्ज में डूबी हुई हैं जिस कारण अपनी जिंदगी से तंग आकर उसने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया है. जिसके बाद महिला की हालत बहुत नाज़ुक है. नाज़ुक हालत में महिला को (DMCH) में भर्ती कराया गया है|
बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी ख़राब सामने आई हैं| जहा बिरौल थाना क्षेत्र के बलाठ गांव में एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना के बाद आनन-फानन में उन चारों को नाज़ुक हालत में इलाज के लिए सीएससी लाया गया, जहां उन सभी की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें डीएमसीएच (DMCH) रेफर कर दिया. वहीं, महिला का इलाज आपातकालीन विभाग में चल रहा है. वहीं तीनों बच्चों के इलाज शिशु विभाग में चल रहा है. बताया जा रहा है कि बैंक के कर्ज में डूबी महिला अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी थी. जिसके चलते महिला को यह कदम उठाना पड़ा|
महिला बैंक के क़र्ज़ से थी परेशान
मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि महिला बैंक के कर्ज से काफी परेशान थी. महिला ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण वह काफी परेशान थी| गूंजा चौपाल की पत्नी फुलदाय देवी ने जहर खा लिया है. महिला ने जहर खाने से पहले अपनी 8 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी, 6 वर्षीय आशा कुमारी और 2 वर्ष के पुत्र जयकिशन चौपाल को भी कीटनाशक दवा खिला दी. जिसके बाद स्थिति गंभीर होने पर ग्रामीणों और परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने चार लोगों से लोन लिया है. पीड़िता महिला ने बताया कि लोग तरह-तरह के ताने मारते थे, जिससे परेशान होकर हमने इस तरह का कदम उठाया है. वहीं, पीड़िता के परिजनो द्वारा बताया गया कि हमारी बहू ने चार जगह से लोन ले रखा था. (DMCH) जिसके तगादा से दुखी होकर उसने जहर खा लिया. हम लोग काफी परेशान हैं. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. फिलहाल महिला समेत तीनो बच्चो का अस्पताल में इलाज जारी हैं|