बिहार के जहानाबाद शहर में एक महिला ने अपने पति के अवैध संबंध (Illegal Relationship) से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, पति का दूसरी लड़की से संबध थे. जिससे परेशान होकर महिला ने ये भयावक कदम उठाया. जैसे ही परिजनों और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई उन्होंने तुरंत ही मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है|
पूरा मामला दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले का है, जहां रामजी साव का बेटा विजय साव और बहू पूनम देवी अपने मकान में रह रहे थे. बुधवार को बच्चों को पूनम ने स्कूल भेज दिया और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतका ने कपड़े का फंदा बना सीलिंग फैन के हुक से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतका के मासूम बेटे ने बताया कि पापा किसी लड़की से हमेशा फोन पर बात किया करते थे. इसी बात को लेकर मम्मी अक्सर पापा से नाराज रहा करती थी|
बुधवार की सुबह जब हम लोग स्कूल चले गए तब मम्मी ने आत्महत्या कर ली. जहानबाद में हुई इस घटना ने फिर से एक बार यह साबित कर दिया है कि अब मोबाइल के आगमन के बाद बातें तो काफी हो रही हैं, लेकिन दिलों के बीच की दूरियां काफी बढ़ गई हैं. लोगों के बीच उचित संवाद नहीं हो पा रहा है. (Illegal Relationship) व्यक्तिगत समस्याओं का जाल बढ़ रहा है और रिश्तों की बुनियाद कमजोर पड़ती जा रही है लेकिन सबसे बड़ी समस्या पति पत्नी के बीच विश्वास की कमी देखी जा रही|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विजय साह और पूनम देवी के मामले में भी यही बात फिर से देखी गई है. मामले की हकीकत का पता तो पुलिसिया जांच के बाद ही चलेगा. हालांकि मृतक के बेटे का बयान यह बताने के लिए काफी है कि रिश्तों में कड़वाहट की वजह से ही महिला ने आत्महत्या कर ली. (Illegal Relationship) हालांकि, पुलिस द्वारा अभी मामले की जांच जारी हैं और पुलिस की जांच के बाद ही मामले का पता चल पाएगा|