लखनऊ। Woman Murdered: कृष्णानगर के भोला खेड़ा में मंगलवार तड़के घर में घुसकर बदमाशों ने 70 वर्षीय मधुबाला के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग निकले। मधुबाला के परिवारजन ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर हत्या कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय ने बताया कि शूटरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
तड़के ही आ धमके बदमाश
मंगलवार तड़के मधुबाला के अलावा उनका बेटा सौजन्य, भतीजा सौम्य घर पर थे। मधुबाला तड़के उठी ही थीं कि इस बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। शोर सुनकर सौजन्य और सौम्य उठे तो दो बदमाशों ने उन पर असलहा तान दिया। वहीं, तीसरे ने मधुबाला को पकड़ लिया। एक बदमाश ने मधुबाला के सिर पर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर जबतक आस पड़ोस के लोग पहुंचते बदमाश भाग निकले। घरवाले आनन फानन मधुबाला को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौम्य ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी।(Woman Murdered)
इंस्पेक्टर कृष्णानगर आलोक कुमार राय, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया। उधर, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। सौम्य ने जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ललित सोनकर पर शूटरों से हत्या करवाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मधुबाला और ललित का कई सालों से विवाद चल रहा है। ललित अमीनाबाद का रहने वाला है। वह इस समय जेल में बंद है। बदमाशों की तलाश में सर्विलांस समेत तीन टीमें गठित की गई हैं। तीनों टीमें दबिश दे रही हैं।(Woman Murdered)
हिस्ट्रीशीटर ने मधुबाला के बेटे को भी मारी थी गोली
हिस्ट्रीशीटर ललित ने मधुबाला के बेटे सौजन्य को मई में गोली मारी थी। सौजन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ललित उसी मामले में जेल में बंद है। एक पुलिस की टीम ललित से पूछताछ के लिए जिला जेल भी भेजी जा रही है। जेल में ललित से मिलने के लिए कौन-कौन आया, वह पेशी पर कब गया। उससे कौन-कौन मिला इन सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है।