सिरसा। (सतीश बंसल) कीर्ति नगर स्थित एम आर एस स्कूल का महिला थाना प्रभारी मन्जू सिंह ने सोमवार को दौरा किया। स्कूल प्रबंधक राजकुमार अरोड़ा व मुख्याध्यापिका रीतू अरोड़ा ने एसएचओ स्वागत किया। महिला एसएचओ ने कक्षा सातवीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों से बातचीत की। अपने सम्बोधन मेंं मंजू सिंह ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के बारे में, नशे से दूर रहने, यातायात नियमों का पालन करने, विद्यार्थियों को गुड टच तथा बड टच तथा मोबाइल उपयोग से होने वाली आदतों के बारे में विस्तार से बताया। (Disadvantages of Social Sites)
उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि हम कोई भी अपराध करते है और कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं तो किस प्रकार हमारा जीवन समाप्त हो सकता है। थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को फेसबुक व इंस्टाग्राम के दुरपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी थाना प्रभारी से कई सवाल पूछे, जिनका थाना प्रभारी ने उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। अन्त में स्कूल प्रबन्धक राजकुमार अरोड़ा तथा मुख्याध्यापिका रीतु अरोड़ा ने महिला थाना प्रभारी का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित सिंह, कविता मैडम तथा मैडम सोनू सोनी का सहयोग सराहनीय रहा। (Disadvantages of Social Sites)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?