Modi – नारी शक्ति वंदन मैराथन काआयोजन बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भावना शर्मा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष नित्ताशा सिहाग, महिला मोर्चा की महामंत्री बेगो बाई, सुनीता सेठी, कुसुम लता, सोनिया शर्मा, समृद्धि, अनिता सैनी, सुमन सैनी, तारावती चौधरी, मीनू सोनी व असंख्य कॉलेज की छात्राओं ने इस मैराथन में बढ़-चढक़र भाग लिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता सुनीता दुग्गल ने कहा कि नारी शक्ति वंदन मैराथन में महिलाएं रन फॉर नेशन व रन मोदी के थीम पर दौड़ी।
ये भी पड़े– National Service योजना इकाइयों द्वारा चल रहे सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह का आयोजन।
इस मैराथन द्वारा प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं के लिए दी गई योजनाओं, जिसमें उज्ज्वला योजना, हर घर शौचालय, आपकी बेटी-हमारी बेटी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी अनेक व लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, जैसी स्कीमों के लिए धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर भावना शर्मा एडवोकेट ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक और कदम उठाया गया, इस विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया। संसद में पेश किए जाने के 27 वर्ष बाद इसे लोकसभा में 2 के मुकाबले 454 के बहुमत से और राज्यसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया।
शर्मा ने बताया कि वर्ष 1996 से भारत ने एक लंबी यात्रा की है, जब महिला आरक्षण विधेयक को देवेगौड़ा की संयुक्त मोर्चा सरकार द्वारा पहली बार लोकसभा में पेश किया गया था। वर्ष 1998 में वाजपेयी की राजग सरकार द्वारा इसे पुन: पेश किया गया, किंतु यह पारित न हो सका। वर्ष 2008 में मनमोहन सिंह सरकार द्वारा लाया गया विधेयक भी पारित न हुआ और 2010 में क्षेत्रीय क्षेत्रों के सांसदों द्वारा इस विधेयक को फाडऩे और सदन में हंगामा करने के बाद भी यह पारित नहीं हो सका, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस विधेयक को पारित कर महिलाओं के लिए विकास के द्वार खोले हंै। (Modi)