Women – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के मार्गदर्शन में जिला में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्थानीय बरनाला रोड़ स्थित सामुदायिक केंद्र में ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विभिन्न गांवों से आई हुई महिलाओं को मतदान का महत्व बताया गया और आगामी 25 मई को अपने मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
ये भी पड़े– Sirsa मंडी में गेहूं की विधिवत रूप से खरीद शुरू
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने महिला प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे आने वाली 25 मई को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में मतदान बेहद जरूरी है। प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी द्वारा महिलाओं को जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के फैकल्टी दलबीर सिंह, राकेश कुमार, सिलाई ट्रेनर मनजिन्द्र कौर व रेडक्रॉस के राहुल अरोड़ा भी उपस्थित थे। (Women)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?