पंचकूला/20 फरवरी :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Cyber Crime) पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला के स्कूल, कॉलेज, ग्रामीण इत्यादि स्थानों पर पुलिस द्वारा विशेष जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है । इसी अभियान के तहत आज गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकेतडी में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान व उसकी टीम द्वारा साईबर अपराधो तथा महिला सबंधी अपराधो बारे जागरुक किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान नें कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त साइबर हेल्प (Cyber Crime) लाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके सूचना दें या इसके अलावा www.cybercrime.gov.in साईबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।
इसके अलावा जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस डिजिटल युग में हर व्यकित सोशल मीडिया के साथ कनेक्टड है जिसका प्रयोग बढता जा रहा है परन्तु कुछ साइबर क्रिमनल सोशल मीडिया पर जिन व्यक्तियो के अकाऊंट सुरक्षित नही होते उन सोशल मीडिया अकाऊंट के साथ छेडछाड करके हैक (Cyber Crime) करके या फर्जी अकाउंट बनाकर लोगो से पैसे इत्यादि पर डिमांड करते है । इसलिए हर व्यकित अपने फेसबुक अकाउँट या इंस्टाग्राम अकाऊंट पर प्राईवेसी लगाकार सुरक्षित रखें और अपनें सोशल मीडिया अकाऊंट पर टू फैक्टर अथोकिंट सिक्यूरिटी लगाकर रखें और किसी अन्जान व्यकित की फ्रैण्ड रिक्वेस्ट एक्सपैक्ट ना करें ना ही किसी अन्जान व्यकित के साथ बातचीत ना करें ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा महिला थाना प्रभारी नेहा नें कहा कि साइबर अपराधो से बचनें खुद को अलर्ट रखनें की आवश्यकता है क्योकि साइबर क्रिमनल अलग –अलग तरीके अपनाकर जैसे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवानें हेतु, केवाईसी अपडेट करवानें , पेन कार्ड को आधार के साथ अपडेट करनें , (Cyber Crime) विदेश में नौकरी तथा लॉटरी इत्यादि का झांसा देकर साइबर ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जान व्यकित के साथ कोई बातचीत ना करें ना ही किसी व्यकित के लोभ लालच या झांसे में आकर कोई निजी जानकरी से बचें ।