अग्रवाल सभा (Agrawal Sabha) की महिला विंग की ओर से अग्र सखी होली महोत्सव का रंगारंग आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल व उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल एवं गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पूर्व अग्रवाल सभा सिरसा के प्रधान गौरव गोयल से महिलाओं के टेलेंट को बाहर निकालने के लिए कार्यक्रम के आयोजन के लिए अनुरोध किया था। अग्रवाल सभा की महिला विंग ने पहल करते हुए सिरसा मे पहली बार अग्र सखी होली महोत्सव आयोजित किया।
ये भी पड़े– प्रभु श्रीराम (Shri Ram) के चरणों से स्नेह करने वाले का कल्याण संभव है: त्रिपदा भारती
जिन्होंने समाज में अपनी काबिलियत और सेवा भाव समाज में महत्वपूर्ण स्थान अर्जित किया है। कुमुद बंसल, राज रानी गोयल, सिम्पी गोयल, डा. प्रोमिला बंसल, डा. दीपा गुप्ता, वसुधा बंसल, सोनिया मित्तल, अनुन्य गर्ग को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने कहा कि अग्रवाल सभा (Agrawal Sabha) की महिला विंग इस कार्यक्रम के लिए बधाई की पात्र है। क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल समाज में एकता का सूत्रपात होता है, बल्कि एक ही मंच के नीचे समाज के लोग एकत्रित होकर अपना हुनर सांझा करते हैं। इस मौके पर मनीष सिंगला ने भी गुरुग्राम से आई काका जी झांकी द्वारा प्रस्तुत की मनमोहक झांकियों पर सभी के साथ जमकर नृत्य किया। प्रस्तुत की गई झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान सभी ने लठ मार होली व फूलों की होली खेलकर कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।