चंडीगढ़। आज विश्व फोटोग्राफी दिवस है। इस मौके पर ट्राइसिटी फोटो आर्ट सोसाइटी(तपस) द्वारा सदस्यों की वार्षिक फोटो प्रदर्शनी ‘दृष्टि 2023’ चंडीगढ़ में 17अगस्त से लगाई गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ आर्टिस्ट साधना संगर ने किया था। इस प्रदर्शनी में 21 सदस्यों की 58 कलाकृतियां लगाई गई हैं। छायाचित्रों में पर्यावरण, नेचर, वाइल्डलाइफ, पोट्रेट्स,आर्किटेक्चर, स्ट्रीट, लैंडस्केप, पर्यटन, फोटो-जर्नलिज्म आदि विषयों की कलात्मक झलक देखने को मिलती है। यह फोटो प्रदर्शनी पंजाब कला भवन, सेक्टर 16 में 20 अगस्त तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
ये भी पड़े – संकल्प लेकर इसे क्रियान्वित करने के लिए दृढ-संकल्पित होना भी अनिवार्य: प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा
फोटो प्रदर्शनी के दौरान तीन फोटोग्राफी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। पहले दिन ‘बर्ड फोटोग्राफी’ पर प्रसिद्ध बरडिंग फोटोग्राफर अनुज जैन की कार्यशाला आयोजित हुई थी। प्रदर्शनी के तीसरे दिन आज सिनेमेटिक लाइटिंग तकनीकी पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी जिसे दिल्ली के प्रसिद्ध सिनेमैटोग्राफर व शुटगुरु के फाउंडर कक्षीतीज ने कंडक्ट किया। उन्होंने बताया कि आजकल शॉर्ट फिल्म, रिलस, वीडियो, विलॉग आदि का काफी चलन है। अगर वे तकनीकी तौर पर सही हो तभी लोग आकर्षित हो पाते हैं। उन्होंने आगे बताया कि व्यक्ति का मूड हमने किस इमोशन में दिखाना है, उसी हिसाब से लाइट्स व रिफ्लेक्टरस प्रयोग किए जाते हैं। वीडियो बनाने के समय कलर्स व हॉर्स लाइट का खास ख्याल रखा जाता है ताकि फिनीश प्रोडक्ट उत्कृष्ट क्वालिटी का बन सके। (World Photography Day)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
तपस के वाइस प्रेसिडेंट परवीन जग्गी ने बताया के प्रदर्शनी के अंतिम दिन वीरवार को दो कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें पहली सिनेमैटिक वेडिंग जबकि दूसरी टेल्स इन ट्रैवल विषय पर होगी। पहली वर्कशॉप सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक होगी जब के दूसरी का समय 2:00 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। (World Photography Day)