पंचकूला 15 दिसम्बर : एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा और हरियाणा (Workshop) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सपने को साकार करने के लिए पी के दास, अध्यक्ष, हरियाणा पॉवर यूटिलिटीज के मार्गदर्शन में एच एस वी पी, कला एवम संस्कृति, शिक्षा, अक्षय विभाग और नगर निमग के सहयोग से प्रथम पंचकूला पुस्तक मेले के दूसरे दिन नेशनल बुक ट्रस्ट एवं महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। ”स्त्री का समाज, समाज में स्त्री“ विमर्श में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राम सुभाग सिंह, मुख्य सचिव हिमाचल सरकार ने कहा कि मां के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती क्योंकि मां ही सृजन का आधार हैं।
ये भी पड़े – पंचकूला के नए DCP द्वारा पुलिस अधिकारियो व थाना प्रभारियो के साथ क्राईम मीटिंग का किया गया आयोजन|
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. डा. गुरमीत ने कहा कि स्त्री के बिना एक सशक्त समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। स्त्री और पुरूष दोनों जीवन रूपी गाड़ी को चलाने के लिए जरूरी हैं, एक के बिना दूसरे का कोई औचित्य नहीं है। मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट पत्रकार चन्द्रभूषण ने कहा कि धर्मग्रन्थो में वर्णित है ‘‘यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमन्ते तत्र देवता’’ अर्थात जहां नारी की पूजा होती है वहा देवता का निवास होता है। परन्तु आज हम शिक्षित होने के बावजूद नारी को वो सम्मान नहीं देते जिसकी वो हकदार है।
एस डी पी जी कालेज पानीपत के प्राचार्य डा. अनुपम अरोड़ा ने (Workshop) कहा कि मां के बिना तो धरती पर जीवन की कल्पना हीं नहीं की जा सकती क्योंकि मां ही तो सृजन का आधार है। उन्होंने कहा यह पुस्तक मेला अध्यात्म, संस्कृति व विज्ञान का संगम है । उन्होंने आशा व्यक्त कि भविष्य में इस मेले की निरन्तरता बनी रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय की थियेटर डिपार्टमेन्ट की हेड डा. नवदीप कौर ने कहा कि जब तक हम बेटी और बेटे में भेद को लेकर हमारी मानसिकता नहीं बदलते तब तक समाज में बेटियों की स्थिति को सुदृढ करना असंभव होगा। उन्होंने कहा कि एक बेटी को शिक्षित करने से दो परिवार शिक्षित होता है। अतः समाज को सशक्त करना है तो बेटियों को सशक्त करें।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सैक्टर 14 पंचकूला की अंग्रेजी विभाग की एसोसियेट डा. अलका शर्मा ने कहा कि यदि हम अपनी बेटियो को अवसर देगे तो वह बेटो से भी आगे बढ़कर दिखायेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनमोहन माटा, मुख्य अभियंता प्रशासन एवं मनोज वत्स, मुख्य अभियंता, ट्रांसमिशन, (Workshop) सोनिया बंसल, कम्पनी सेक्रेटरी पूरे आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे। पंजाब विश्वविद्यालय के इंडियन थियेटर के फाईनल ईयर के विद्यार्थियों के सयोजन में पंचकूला के करीब 8 सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा औरत की दुनिया थीम पर नाट्य मंचन भी किया गया।