विश्व स्तर पर देश को मेडल दिलाने वाले महावीर विनोद राणा की बेटी (World Champion Mahavir Daughter) काजल राणा भी खेल के मैदान में उतर चुकी है। वर्ल्ड चैंपियन महावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा ने 600 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
ये भी पड़े – रोजाना नाश्ते में खाएं सफेद ब्रेड! आपकी सेहत को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
पहले भी उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया था और हापुड में जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में हो रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए क्वालीफाई किया। काजल राणा 13 नवंबर को (World Champion Mahavir Daughter) गुवाहाटी में हो रहे राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 600 मीटर में उत्तर प्रदेश राज्य की तरफ से प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। और अपने राज्य का नाम रोशन करेगी, साथ ही अपने परिवार वालो का नाम भी रोशन करेगी.
ये भी पड़े – जहां जश्न हो रहा था, वहां मुर्दाघर बनाना पड़ा, हैलोवीन का त्योहार चीख-पुकार में बदल गया.
महावीर राणा स्वयं अपनी बेटी काजल राणा को अपने अंदर ट्रेनिंग दे रहे हैं और उसे राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार कर रहे हैं। ताकि वर्ल्ड चैंपियन महावीर विनोद राणा की बेटी काजल राणा (World Champion Mahavir Daughter) ने उन्ही की तरह अपना नाम कमाए. और उनकी बेटी के खेल के प्रति लगाव को देखते हुए यह साफ़ साफ़ नज़र आ रहा हैं की आने वाले समय में काजल राणा भी अपने पिता महावीर विनोद राणा की तरह देश का नाम रोशन करेगी|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?