World Champion Mahavir Vinod: जिला हापुड़, उत्तर प्रदेश में एकलव्य के नाम से प्रसिद्ध महावीर विनोद ने अनेकों मेडल भारत माता की गोद में डाले हैं बिना गुरु के ज्ञान नही है। कहते है अगर मेहनत सच्ची हो तो खुद ईश्वर भी उसका साथ देते हैं। देश में एकलव्य के नाम से छाप छोड़ने वाले महावीर विनोद राणा के पांच शिष्य प्रशांत राणा 4.5 किमी., रोहित राणा 4.5 किमी., अर्जुन राणा 4.5 किमी., अरविंद राणा 4.5 किमी एल, सोंटी राणा 4.5 किमी., अरशद 10 किमी., कपिल राणा 21 किमी. 16 अक्टूबर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में होने वाली अंतराष्ट्रीय वेदांता एयरटेल हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे और खुद महावीर विनोद राणा भी 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगे। जो दुख और आर्थिक स्थिति से गुजरते हुए जिसने विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया हो। आज वह खिलाड़ियों को मुफ्त में ट्रेनिंग दे रहे हैं|
ये भी पड़े – राजस्थान के अलवर में 8 युवको ने नाबालिक के साथ किया गैंगरेप, बनाई अश्लील वीडियो|
जो दुख विनोद राणा World Champion Mahavir Vinod को मिले थे। वह नहीं चाहते कि मेरे जैसे और खिलाड़ियों को दुःख मिले और आगे जाने से रुक जाए। इसलिए आज उन्होंने मुफ्त में ट्रेनिंग देने का फैसला किया और आज वह बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। साथ बच्चे 16 अक्टूबर को होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैराथन में हिस्सा लेंगे और अपने देश का नाम रोशन करेंगे। देश का नाम रोशन कराने के लिए जिनमहावीर राणा इतनी मेहनत कर रहे हैं। पता नहीं कौनसा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर दे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?