पंचकूला 5 जून – सेक्टर 26 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल (School) में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
रोट्रेक्ट क्लब हिमालयन, चंडीगढ़ एवं स्कूल (School) द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में पौधारोपण के बाद स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती नीलम शर्मा ने कहा कि प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है ,ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा और संरक्षण करें। मगर देखने में आता है कि मनुष्य प्रकृति से दूर जा रहा है। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम भुगत भी रहे हैं। कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटने की खबरें आती हैं। किसी जगह पर पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है। ये सब क्लाइमेंट बदलने की वजह से हो रहा है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
नीलम शर्मा ने कहा कि इन सब बदलती परिस्थितियों के पीछे हमारी खराब होती जीवनशैली है। इसलिए बदलती जीवनशैली में सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम सबको परिवार के किसी सदस्य के जन्म दिन, वैवाहिक वर्षगांठ या अन्य शुभ दिन को स्मरणीय बनाने के लिए कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए ।प्लास्टिक का उपयोग जरूरत पड़ने पर ही करें। घर पर बने कपड़े या जूट के थैलों का ही प्रयोग करें। थोड़ी दूरी के कामों के लिए साइकिल चलाई जा सकती है। जिसके बहुत सारे लाभ है। शरीर तंदुरुस्त रहने के साथ ही बीमारियां कोसों दूर रहती हैं। इस असीम ब्रह्मांड में करोड़ों ग्रह नक्षत्र हैं। मगर पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है। जिसके ऊपर जीवन संभव है। हम सब के छोटे से प्रयास से यह धरती स्वर्ग से भी सुंदर बन सकती है। इसलिए प्राकृतिक (School) संसाधनों का दोहन कम से कम करें।
इस अवसर पर श्रीमती मीना शर्मा, सुधा के अलावा क्लब की सदस्य महक अरोड़ा, सोमाक्ष शर्मा, अक्षय मदान, तन्मय सेठी, रमन कुमार, प्रेरणा कश्यप भी उपस्थित थी।