भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने विश्व इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) दिवस (World EV Day) के अवसर पर वैश्विक ईवी उद्योग की वृद्धि को गति देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उच्च गुणवत्तापूर्ण विश्व स्तरीय उत्पादों की रेंज के साथ कंपनी ऑटोमोटिव उद्योग की जरूरतों को पूरा कर रही है। वेदांता एल्यूमिनियम के अत्याधुनिक उत्पाद पोर्टफोलियो में पहियों, इंजन ब्लॉक, सिलिंडर-हेड एप्लीकेशंस के लिए प्राइमरी फाउंड्री अलॉय तथा बैटरी केसिंग, हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग सिस्टम व ईवी फ्रेम के लिए बिल्लेट शामिल हैं। ये सब मिलकर ऑटोमोटिव उद्योग के लिए सर्वोत्तम मूल्य संवर्धित उत्पाद उपलब्ध कराते हैं जिनका कार्बन फुटप्रिंट कम ेहैै और इनसे आपूर्ति श्रंृखला की विश्वसनीयता में इजाफा होता है।
कम भार के बावजूद अधिक मजबूती, जंग प्रतिरोधी, असाधारण डिजाइन लोचनीयता, एनोडाइजिंग क्षमता, थर्मल व इलेक्ट्रिकल चालकता और 100 प्रतिशत रिसाइकल योग्यता जैसे गुणों के कारण एल्यूमिनियम दुनिया भर के ऑटोमोबाइल निर्माताओं के लिए पसंदीदा धातु बन गई है। एल्यूमिनियम के ज्यादा इस्तेमाल और बैटरी के कम वजन से ईवी की ड्राइविंग रेंज बढ़ जाती है। इस प्रकार सुरक्षा की अतिरिक्त सुविधाओं के जुड़ने के बावजूद वाहन की लागत उपभोक्ता के लिए कम हो जाती है।
विभिन्न अनुसंधानों के अनुसार कार बनाने में प्रयुक्त हर किलोग्राम एल्यूमिनियम कार के वजन को एक किलोग्राम कम कर देता है। इस तरह एक ईवी में बचाया गया 100 किलोग्राम उसकी रेंज में लगभग 10 से 15 प्रतिशत का इजाफा कर देता है। भारत जैसे बड़े देश में ज्यादा संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा ईवी अपनाए जाने की दृष्टि से यह खासियत अहम है। व्यापक ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में भी एल्यूमिनियम धातु महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क की तैनाती में इसकी उपयोगिता पहले से ही स्थापित है। (World EV Day)
ये भी पड़े-वेदांता एल्यूमिनियम के ओडिशा व छत्तीसगढ़ स्थित प्रचालनों में Teachers’ Day धूमधाम से आयोजित
वेदांता एल्यूमिनियम भारत की पहली कंपनी है जिसने अपने वैष्विक ग्राहकों के लिए ’रेस्टोरा’ और ’रेस्टोरा अल्ट्रा’ ब्रांड नामों से लो कार्बन ’ग्रीन’ एल्यूमिनियम उत्पाद बाजार में उतारे। इनमें से अनेक वैष्विक ग्राहक पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के इस्तेमाल और अपनी समग्र मूल्य श्रृंखला में कार्बन उत्सर्जन घटाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। अपनी उत्पाद श्रृंखला में रेस्टोरा के व्यापक इस्तेमाल से ऑटोमोटिव विनिर्माताओं को यह सुविधा मिलती है कि अपनी मूल्य श्रृंखला में वे कार्बन फुटप्रिंट को बहुत हद तक घटा सकें।
ईवी उद्योग को सहयोग देने की वेदांता एल्यूमिनियम की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’ पर्यावरणीय रूप से ज्यादा स्थिर भविष्य बनाने की दिशा में ईवी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। एल्यूमिनियम अपनी उल्लेखनीय बहुउपयोगिता के कारण इस कोशिश को आगे बढ़ाने की कुंजी है। वेदांता एल्यूमिनियम ऑटोमोटिव सेक्टर का भरोसेमंद भागीदार है। उनकी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी विश्व स्तरीय उत्पादों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही कार्बन फुटप्रिंट घटाने की उनकी कोशिशों में सहयोग दे रही है। हमारे उत्पाद वैष्विक प्रमाणनों से प्रमाणीकृत हैं जो उनकी उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं सस्टेनेबिलिटी मानकों को रेखांकित करते हैं।’’ (World EV Day)
बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा, ’’हमारा विस्तृत उत्पाद पोर्टफोलियो सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हुए विकसित किया गया है। इस पोर्टफोलियो के साथ वेदांता एल्यूमिनियम ईवी इंडस्ट्री की तेजी से विकसित होती मांगों को पूरा करने के लिए उपयुक्त स्थान पर स्थापित है। हम अपने ग्राहकों के साथ करीबी से काम करते हैं और उन्हें कस्टमाइज्ड, हाईटेक समाधान मुहैया कराते हैं जिससे उन्हें विश्व स्तरीय उत्पाद बनाने में मदद मिलती है। हमने एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया है जहां अनुसंधान एवं विकास, नवाचार और वैश्विक तकनीकी विशेषज्ञता एकजुट होकर निरंतर बेहतर एल्यूमिनियम की रचना करते हैं।’’
वेदांता एल्यूमिनियम अपने ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के उत्पाद उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही 360 डिग्री संपूर्ण समाधानों के जरिए कई फायदे भी देती है जिनमें सक्षम उपभोक्ता तकनीकी सेवाएं भी शामिल हैं जिनके माध्यम से उनकी चरणबद्ध व्यावसायिक आकांक्षाओं में मदद दी जाती है।
वेदांता एल्यूमिनियम की उत्पाद श्रृंखला उच्च गुणवत्ता प्रदर्षन के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित है। कंपनी के उत्पादों को दुनिया भर में मान्य एन्वायर्नमेंटल प्रोडक्ट डिक्लेरेशन (ईपीडी) द्वारा सत्यापित किया गया है। इसके लिए कड़े लाइफ साइकल असेसमेंट (एलसीए) से गुजरना होता है। कंपनी के उत्पादों ने ऊर्जा की खपत, पानी के इस्तेमाल, ग्रीनहाउस गैस तथा अपषिष्ट उत्सर्जन के मानकों पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अतिरिक्त, एल्यूमिनियम स्टीवर्डशिप इनिशिएटिव (एएसआई) ने झारसुगुडा, ओडिशा में स्थित कंपनी के संयंत्र को हाई सस्टेनेबिलिटी परफॉरमेंस प्रदर्षन के लिए भी प्रमाणित किया है। यह दुनिया भर में सस्टेनेबिलिटी का प्रतिष्ठित संकेतक है। (World EV Day)
ईवी इंडस्ट्री की कच्चे माल की जरूरतों को पूरा करने के अलावा वेदांता एल्यूमिनियम खुद भी ईवी टेक्नोलॉजी अपनाने के मामले में अग्रणी है। कंपनी के पास भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक लिथियम आयन फोर्कलिफ्ट का बेड़ा है। कंपनी के ओडिशा और छत्तीसगढ़ प्रचालनों में कुल 44 फोर्कलिफ्ट तैनात हैं। वर्ष 2030 तक लाइट मोटर व्हीकल फ्लीट को 100 प्रतिशत डिकार्बनाइज करना तथा वर्ष 2035 तक माइनिंग फ्लीट को 75 प्रतिशत डिकार्बनाइज करना कंपनी का लक्ष्य है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2022 में दूसरी वैश्विक रैंकिंग मिली है, जो इसकी सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रक्रियाओं का प्रमाण है। देश भर में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स, एल्यूमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है। (World EV Day)